स्कूलों के समय में हुआ बड़ा बदलाव, अब12 बजे तक ही लगेंगी कक्षाएं, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला
स्कूलों के समय में हुआ बड़ा बदलाव, अब12 बजे तक ही लगेंगी कक्षाएं, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला! school closed news
Schools closed
नई दिल्ली। school closed news देश की राजधानी दिल्ली में भारी बारिश का दौर जारी है। यहां बारिश की वजह से यमुना नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। वहीं सड़कों पर पानी भरा हुआ नजर आ रहा है। हांलकि दिल्ली में मौसम के करवट के बाद लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन दूसरी ओर बारिश की वजह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आज भी नोएडा के कुछ इलाकों में काले बादल छाए हुए हैं। वहीं दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार तड़के अच्छी बारिश हुई।
school closed news बारिश की वजह से आज गौतम बुद्ध नगर जिले में सभी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि जनपद में वर्षा एवं जलभराव को दृष्टिगत रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर आज जनपद के कक्षा एक से कक्षा 12 तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे। इसके अलावा भारी बारिश की आशंका को देखते हुए गाजियाबाद के 12वीं तक के सभी स्कूलों की आज दोपहर 12 बजे छुट्टी हो जाएगी।
Read More: आज से बदल जाएगा इन पांच राशि वालों का भाग्य, सूर्य देव की कृपा से होगी पैसों की बारिश
अगले तीन दिन होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन दिनों तक बादल मेहरबान रहेंगे। इस दौरान ठंडी हवाएं चलेंगी और बारिश होगी। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 25 डिग्री के आसपास रहेंगे। विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में लगातार बादलों की आवाजाही रहेगी। बारिश की वजह से दिल्ली की हवा लगातार साफ चल रही है।

Facebook



