Big change in Twitter rules

ट्विटर के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, अब DP बदलने पर भी ब्लू टिक हो जाएगा ‘गायब’, जानें क्या है एलन मस्क का नया एक्सपेरिमेंट्स 

Twitter rules, now blue tick will disappear even after changing DP: भारत में ट्विटर के इस्तेमाल करने वालों की संख्या 2 करोड़ 36 लाख

Edited By :   Modified Date:  December 12, 2022 / 12:24 PM IST, Published Date : December 12, 2022/12:20 pm IST

Big change in Twitter rules; दिल्ली : ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क लगातार नियमों में कई बड़े बदलाव करते जा रही है। हाल ही में मस्क ने ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के लिए 8 डॉलर चार्ज करने की बात कही थी। जिसकी कीमत भारत में करीबन 719 रुपय है। जिसके बाद अब एलन ने पालिसी में नया अपडेट करते हुए कहा कि अगर अब यूजर ट्वीटर पर अपनी dp को बदलता है तो उसके अकाउंट से ब्लू टिक को हटा दिया जाएगा। ट्विटर द्वारा इस बार यूजर्स के अकाउंट्स की समीक्षा और अच्छे से की जाएगी. सिर्फ वैरिफाइड फोन नंबर वाले यूजर्स को ही सर्विस मिलेगी. इसके लिए खुद ट्विटर कर्मचारी भी अकाउंट्स की समीक्षा करेंगे। जिसके बाद ही ब्लू टिक वापस उनके अकाउंट में दिखने लगेगा।

यह भी पढ़े :Happy Birthday Yuvraj Singh: ‘मेरी जगह धोनी को दी गई कप्तानी… ‘ मैन ऑफ द मैच रहने के बावजूद ड्रॉप होने पर युवराज सिंह का बयान

12 दिसंबर से ट्विटर की सर्विस री-लॉन्च होगी

Big change in Twitter rules: बता दें कि कंपनी ने सोमवार को सर्विस री-लॉन्च होने के बाद यूजर्स पैसे देकर ब्लू टिक हासिल कर सकेंगे। जिसके लिए कंपनी की तरफ से घोषणा करते हुए कहा कि ट्विटर ब्लू टिक सोमवार 12 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा. यह सर्विस वेब पर $8 प्रति माह होगी, जबकि Apple IOS में साइन अप करने पर फीस $11 प्रति माह रखी गई है।

यह भी पढ़े :‘पीएम मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहें’ दिग्गज कांग्रेस नेता की कार्यकर्ताओं को नसीहत

यूजर्स को अपने ट्वीट्स के कंटेंट को एडिट कर सकेंगे

Big change in Twitter rules: इसके साथ ही इस बार एलन मस्क ने नियमों में कई बड़े एक्सपेरिमेंट्स  किया है। जिसके अनुसार अब यूजर्स इसके साथ ही यूजर्स को अपने ट्वीट्स के कंटेंट को एडिट करने का भी अधिकार मिल सकेगा. हालांकि यूजर्स 30 मिनट के भीतर ही कंटेंट को एडिट कर सकेंगे. इसके अलावा 1080p वीडियो भी अपलोड कर सकेंगे. साथ ही लंबे ट्वीट भी किए जा सकेंगे. सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स के ट्वीट को प्राथमिकता मिलेगा और उन्हें सामान यूजर्स की तुलना में 50 फीसदी कम विज्ञापन दिखेंगे।

यह भी पढ़े : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में खाना पकाने का तेल ले जा रहा टैंकर पलटा, कोई हताहत नहीं

भारत में ट्विटर इस्तेमाल करने वालों की संख्या 2 करोड़ 36 लाख

Big change in Twitter rules: भारत में ट्विटर के इस्तेमाल करने वालों की संख्या 2 करोड़ 36 लाख से ज़्यादा है और इनकी संख्या में लगातार इज़ाफ़ा भी हो रहा है सिर्फ 3 साल में ट्विटर में 1 करोड़ 60 लाख लोग और जुड़ गए. वहीं फेसबुक के भारत में 33 करोड़ से ज़्यादा यूज़र हैं इसके अलावा यूट्यूब के भारत में 47 करोड़ यूज़र हैं वहीं इंस्टाग्राम के 26 करोड़ यूज़र हैं जिनकी संख्या में सबसे तेजी से इज़ाफ़ा हुआ है। यानी अब सोशल मीडिया में जल्द फ़ीस लेने या फिर स्पेशल सब्सक्रिप्शन की फ़ीस बढ़ सकती है।

 
Flowers