unknown woman used to come to meet Mafia Atiq Ahmed in jail

माफिया अतीक अहमद को लेकर बड़ा खुलासा, जेल में मिलने आती थी अनजान महिला, नौकर ने किया बड़ा खुलासा!

Mafia Atiq Ahmed : माफिया अतीक अहमद को लेकर एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, उमेश पाल शूटआउट केस से ठीक पहले साबरमती

Edited By :   Modified Date:  April 28, 2023 / 02:48 PM IST, Published Date : April 28, 2023/2:30 pm IST

नई दिल्ली : Mafia Atiq Ahmed : माफिया अतीक अहमद को लेकर एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, उमेश पाल शूटआउट केस से ठीक पहले साबरमती जेल में अतीक अहमद से एक महिला ने भी मुलाकात की थी। ये महिला पहले भी कई बार अतीक अहमद से जेल में मुलाकात कर चुकी थी। साबरमती के साथ ही देवरिया, बरेली और प्रयागराज की जेलों में भी ये महिला अतीक अहमद से मिलने आती थी। जांच में सामने आया है कि ये महिला प्रयागराज के करेली इलाके की रहने वाली है। सूत्र के अनुसार, शाइस्ता परवीन के नौकर ने पुलिस के सामने खुलासा किया है कि इस महिला को लेकर अक्सर अतीक और शाइस्ता में कहासुनी और झगड़ा होता था।

यह भी पढ़ें : Weather Update : दिल्ली के कई इलाकों में बारिश से पारा लुढ़का, इन क्षेत्रों में झमाझम बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने किया अलर्ट 

कौन है अतीक से मिलने वाली महिला

Mafia Atiq Ahmed :  बता दें कि पुलिस साबरमती जेल से फुटेज और जानकारी इकट्ठा कर रही है। साथ ही अतीक के गुर्गों से इस महिला के बारे में जानकारी जुटा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस का मानना है कि ये महिला उमेश पाल मर्डर केस की अहम कड़ी साबित हो सकती है। इसको पकड़ने से अतीक के कई राज खुल सकते हैं। हालांकि, शाइस्ता परवीन भी अब तक फरार है। उसको पकड़ने के लिए लगातार अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है।

तेजी से जारी है शाइस्ता परवीन की तलाश

Mafia Atiq Ahmed :  माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश तेज हो गई है। वकील से संपर्क के इनपुट के आधार पर एसटीएफ ने दिल्ली और लखनऊ में छापेमारी की। दिल्ली में वकील से संपर्क में होने बात सामने आई है।

यह भी पढ़ें : पूर्व राज्यपाल की बढ़ी मुश्किलें, दिल्ली आवास पहुंची CBI टीम, बीमा घोटाले की कर रही जांच

अतीक के ससुर के घर पर भी मारा छापा

Mafia Atiq Ahmed :  दूसरी तरफ एसआईटी (SIT) को छापेमारी में अतीक के ससुर का आईडी कार्ड और फोन नंबर वाली डायरी मिली है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि डायरी में अतीक के कई करीबियों और मददगारों के नाम हो सकते है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें