Big Picture with RKM: दिल्ली में तीन होनहार स्टूडेंट्स की मौत हादसा नहीं ‘हत्या’.. देखें बदहाली, बदइंतज़ामी, बेबसी के पीछे का क्या है बिग पिक्चर..
इस मामले पर सिर्फ दिल्ली नहीं बल्कि पूरे देश की नजर है। जहां तक मृतकों का सवाल है तो देश ने तीन होनहारों को खो दिया हैं। इससे मन व्यथित है तो इस बदहाल व्यवस्था के लिए खिलाफ रोष भी।
Big Picture with RKM: रायपुर: राजधानी दिल्ली में तीन कोचिंग स्टूडेंट्स की डूबकर मौत कोई हादसा नहीं बल्कि हत्या है। यह हमारे होनहार छात्र-छात्राओं की हत्या है। इस हादसे के लिए हर वो नेता, अफसर और शख्स जिम्मेदार हैं जिन्होंने अवैध तरीके उस बेसमेंट को बनने दिया, जिसमें डूबकर तीन स्टूडेंट्स का करूणांत हुआ।
Who is responsible for the death of three coaching students in Delhi?
हमने अपने चैनल में अक्सर ड्रेनेज सिस्टम पर शासन-प्रशासन को जागरूक करने का प्रयास किया है। हम मानते हैं कि इसके लिए दिल्ली के एलजी, आप की सरकार, दिल्ली नगर निगम और फायर ब्रिगेड भी पूरी तरह उत्तरदायी हैं जिसने उन्हें बिना जांच के लाइसेंस दिया। हैरानी की बात यह भी हैं कि इसकी शिकायत पहले की जा चुकी थी, जिम्मेदारों को आगाह किया जा चुका था लेकिन किसी तरह की पहल नहीं हुई और अब जाकर नालियां साफ़ की जा रही, तीन-तीन मौतों के बाद सीलिंग की कार्रवाई की जा रही हैं। इसलिए वह फिर कहना चाहते है कि यह हादसा नही बल्कि हत्या है और इसके लिए जिम्मेदार हर शख्स, हर संस्था के हाथ खून से रंगे है।
Big Picture with RKM: जहां तक जांच और कार्रवाई का सवाल है तो सरकार के पास अब मौका हैं कि वह इस पर सख्त से सख्त कदम उठाकर एक नजीर पेश करें ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह के लापरवाही की जुर्रत न कर पाएं। इस मामले पर सिर्फ दिल्ली नहीं बल्कि पूरे देश की नजर है। जहां तक मृतकों का सवाल है तो देश ने तीन होनहारों को खो दिया हैं। इससे मन व्यथित है तो इस बदहाल व्यवस्था के लिए खिलाफ रोष भी।

Facebook



