Waqf Bachao Sammelan In Delhi: राजधानी में वक्फ कानून के विरोध में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का बड़ा प्रदर्शन शुरू, असदुद्दीन ओवैसी समेत दिग्गज प्रतिनिधि हुए शामिल

Waqf Bachao Sammelan In Delhi: AIMPLB ने वक्फ कानून के खिलाफ प्रोटेस्ट 'तहफ्फुज-ए-औकाफ फॉन्फ्रेंस' का आयोजन किया है।

Edited By :  
Modified Date: April 22, 2025 / 03:07 PM IST
,
Published Date: April 22, 2025 3:07 pm IST
HIGHLIGHTS
  • AIMPLB ने वक्फ कानून के खिलाफ प्रोटेस्ट 'तहफ्फुज-ए-औकाफ फॉन्फ्रेंस' का आयोजन किया है।
  • इस प्रोटेस्ट में मुस्लिम समाज के कई बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया है।
  • जमात-ए-इस्लामी हिंद ने नए वक्फ कानून को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की बात की है।

नई दिल्ली: Waqf Bachao Sammelan In Delhi: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने वक्फ संसोधन कानून के खिलाफ दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में प्रोटेस्ट ‘तहफ्फुज-ए-औकाफ फॉन्फ्रेंस’ का आयोजन किया है। इस प्रोटेस्ट में मुस्लिम समाज के कई बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया है। AIMPLB के अध्यक्ष सैफुल्ला रहमानी, उपाध्यक्ष उबाईदुल्ला आजमी, महासचिव अब्दुल रहीम मुजद्दिदी, हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, जमीयत उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना महमूद मदनी, जमात-ए-इस्लामी हिंद के अध्यक्ष सदतुल्ला हुसैनी समेत कई विपक्षी दलों के प्रतिनिधि भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: Siblings Got Married Together: इनविटेशन कार्ड 1, जोड़े 6.. एक ही घर के भाई बहनों ने एक साथ रचाई शादी, पैसे बचाने के लिए परिवार वालों ने किया गजब जुगाड़ 

जमात-ए-इस्लामी हिंद ने की बड़ी मांग

Waqf Bachao Sammelan In Delhi: दूसरी तरफ जमात-ए-इस्लामी हिंद ने नए वक्फ कानून को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की बात की है। इतना ही नहीं जमात-ए-इस्लामी हिंद ने लोगों से AIMPLB के नेतृत्व में इस कानून के खिलाफ अभियान को सपोर्ट करने की गुजारिश भी की है। दरअसल, मुस्लिम संगठनों ने वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ अपना आंदोलन को तेज करने की रूप रेखा तैयार कर ली है। जमात-ए-इस्लामी के लीगल विंग द्वारा आने वाले 24 अप्रैल को दिल्ली के इंडिया इस्लामिक सेंटर में वक्फ बचाओ सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा और 26 अप्रैल को कोलकाता में मुस्लिम संगठन वक्फ बचाओ सम्मेलन का आयोजन होगा।

रामलीला मैदान में होगा वक्फ बचाओ कार्यक्रम का आयोजन

Waqf Bachao Sammelan In Delhi: मुस्लिम संगठन 27 अप्रैल को महाराष्ट्र में क्फ बचाओ सम्मेलन में इकट्ठा होंगे। इसके बाद पूरे देश में 30 अप्रैल को बत्ती गुल कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत देश भर में रहने वाले मुस्लिस समाज के लोग रात को 9 बजे अपने-अपने घरों की बिजली बंद करेंगे। इतना ही नहीं जमशेदपुर के मुस्लिम संगठन 1 मई को आंदोलन करेंगे। देवबंद में जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने 3 और 4 मई को कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। इन सब आंदोलनों के बाद 7 मई को दिल्ली के रामलीला मैदान में वक्फ बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में लाखों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग और प्रतिनिधि इकट्ठा होंगे।

यह भी पढ़ें: IAS R. Sangeetha Chhattisgarh: प्रदेश की आबकारी सचिव IAS आर. संगीता 4 महीने की लम्बी छुट्टी पर.. रजत बंसल को मिला एडिशनल चार्ज

11 अप्रैल को शुरू हुआ था अभियान का पहला चरण

Waqf Bachao Sammelan In Delhi: आपको बता दें कि, AIMPLB के ‘वक्फ बचाव अभियान’ का पहला फेज 11 अप्रैल से शुरू हुआ था। अभियान का पहला फेज 7 जुलाई यानी 87 दिनों तक चलेगा। इस दौरान क्फ कानून के विरोध में 1 करोड़ हस्ताक्षर कराए जाएंगे, जिसे पीएम मोदी को भेजा जाएगा। पहला फेज खत्म होने के बाद दूसरे फेज की रणनीति तय की जाएगी। मुस्लिम लॉ बोर्ड के मुताबिक यह आंदोलन तब तक चलेगा, जब तक वक्फ विधेयक पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता। इसे ‘वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ’ अभियान का नाम दिया गया है, क्योंकि बोर्ड इसे मुस्लिमों के संवैधानिक अधिकारों से जोड़ता है।

वक्फ कानून क्या है और क्यों इसे बदलने की जरूरत है?

वक्फ कानून मुस्लिम समुदाय के धार्मिक और सामाजिक संगठन को नियंत्रित करने वाले नियमों का सेट है। यह कानून वक्फ संपत्ति की देखभाल और प्रबंधन से संबंधित है। कुछ मुस्लिम संगठन इस कानून में संशोधन को अस्वीकार कर रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे उनकी धार्मिक स्वतंत्रता और वक्फ संपत्ति के अधिकारों पर खतरा पैदा हो सकता है।

वक्फ कानून का विरोध क्यों हो रहा है?

वक्फ कानून के विरोध के पीछे मुस्लिम संगठनों का तर्क है कि इस संशोधन से वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में राज्य का हस्तक्षेप बढ़ सकता है, जो कि उनके धार्मिक अधिकारों का उल्लंघन करेगा। वे इसे संविधान के खिलाफ मानते हैं और इसे पूरी तरह से निरस्त करने की मांग कर रहे हैं।

वक्फ बचाओ आंदोलन का उद्देश्य क्या है?

वक्फ बचाओ आंदोलन का मुख्य उद्देश्य वक्फ कानून में किए गए संशोधनों के खिलाफ विरोध करना और इसे पूरी तरह से निरस्त कराना है। आंदोलन यह सुनिश्चित करना चाहता है कि मुस्लिम समुदाय की धार्मिक स्वतंत्रता और वक्फ संपत्तियों पर उनका नियंत्रण बना रहे।

वक्फ कानून के खिलाफ आंदोलन कब और कहां हो रहे हैं?

वक्फ कानून के खिलाफ देशभर में कई विरोध प्रदर्शन और सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें दिल्ली, कोलकाता, महाराष्ट्र, जमशेदपुर, और देवबंद जैसे स्थानों पर कार्यक्रम हो रहे हैं। प्रमुख कार्यक्रम 27 अप्रैल को महाराष्ट्र में और 7 मई को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होगा।

क्या वक्फ कानून का विरोध मुस्लिम समुदाय के लिए संवैधानिक अधिकारों से जुड़ा है?

जी हां, मुस्लिम संगठनों का कहना है कि वक्फ कानून में संशोधन उनके संविधानिक अधिकारों का उल्लंघन कर सकता है, इसलिए वे इसे 'वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ' अभियान के तहत विरोध कर रहे हैं।