Ajmer Dargah Case: ‘इंशाअल्लाह किसी की मुराद पूरी नहीं होगी’, अंजुमन कमेटी के सरवर चिश्ती का बड़ा बयान, कही ये बड़ी बात
Ajmer Dargah Temple Case: 'इंशाअल्लाह किसी की मुराद पूरी नहीं होगी', अंजुमन कमेटी के सरवर चिश्ती का बड़ा बयान, कही ये बड़ी बात
Ajmer Dargah Case | Phot Credit: Instagram
जयपुर: Ajmer Dargah Case: अजमेर जिले में स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर संकट मोचन महादेव मंदिर होने का दावा करने वाली याचिका के स्वीकार होने पर अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इंशाल्लाह किसी की मुरादें पूरी नहीं होगी, ये गरीब नवाज की दरगाह थी, है और रहेगी।
क्या बोले सरवर चिश्ती?
दरगाह भाइचारे का केन्द्र- सरवर चिश्ती
उन्होंने कहा कि जब प्लेसेज़ आफ वरशिप एक्ट के तहत बाबरी मस्जिद के अलावा बाकी सभी धार्मिक स्थलों के स्टेटस आजादी से पहले जैसे ही रखने की बात थी तो इसे क्यों छेड़ा गया। जहां तक ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह की बात है। यह सांप्रदायिक एकता और भाईचारे के साथ अनेकता में एकता का केंद्र रहा है। अफगानिस्तान से लेकर इंडोनेशिया तक यह एक बड़ा आस्था का केंद्र भी है।
View this post on Instagram

Facebook



