Manish Sisodia Statement: सुप्रीम कोर्ट का आदेश बीजेपी के मुंह पर कड़ा तमाचा…, सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर AAP नेता ने BJP पर बोला हमला
Manish Sisodia Statement: सुप्रीम कोर्ट का आदेश बीजेपी के मुंह पर कड़ा तमाचा..., सीएम केजरीवाल की जमानत पर AAP नेता ने BJP पर बोला हमला
Manish Sisodia Statement
Manish Sisodia Statement: नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को ज़मानत दे दी गई है। कोर्ट ने 10 लाख के 2 मुचलके पर सीएम केजरीवाल को जमानत दी है। सीबीआई मामले में मिली जमानत के बाद अब जल्द ही सीएम केजरीवाल जेल से बाहर आ जाएंगे और दिल्ली की जनता से मुखातिब होंगे। वहीं, अब सीएम केजरीवाल को ज़मानत दिए जाने पर AAP नेता मनीष सिसोदिया का बड़ा बयान सामने आया है।
Read more: Mandi Masjid Protest: मस्जिद विवाद पर हंगामा, जुमे के दिन विरोध प्रदेर्शन में उतरे हजारों हिंदू, जानें क्या है पूरा मामला
AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि, आज सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी को बहुत बड़ा संदेश दिया है कि तुम्हें अपनी तानाशाही बंद करनी पड़ेगी। सुप्रीम कोर्ट का आदेश बीजेपी के मुंह पर कड़ा तमाचा है कि आप एजेंसियों का गलत उपयोग कर रहे हैं। भारत में अगर किसी की चलेगी तो देश के संविधान की चलेगी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले में ये साफ होता है कि CBI जानबूझकर अरविंद केजरीवाल को जेल के अंदर रखने की मंशा के तहत गिरफ्तार कर रही थी।
Read more: Sagar Crime News: बेरहम मां… 10 साल के बेटे का गला घोंटा, डेढ़ साल की बेटी को दिया जहर, फिर खुद उठाया खौफनाक कदम
मनीष सिसोदिया ने कहा कि, ये मंशा बीजेपी की थी, इसलिए जब ईडी के केस से वह बाहर आने वाले थे तब उन्हें CBI द्वारा गिरफ्तार करवाया गया। आज बीजेपी को माफी मांगनी चाहिए। बता दें कि आबकारी नीति मामले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया था। उनसे 10 दिन तक पूछताछ की गई, जिसके बाद 1 अप्रैल को उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया गया।
Read more: CG Transfer News Today: वाणिज्यिक कर विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले, बदले गए दो दर्जन से अधिक उप पंजीयक, देखिए, पूरी सूची
लगभग 51 दिन बाद 10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 21 दिन की अंतरिम जमानत दी थी और सीएम जेल से बाहर आए थे। उनकी रिहाई एक जून तक मंजूर की गई थी। इसके बाद 2 जून को सीएम अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया था। मनी लॉन्ड्रिंग केस में जमानत मिल जाने के बाद सीबीआई केस में 26 जून को उन्हें जेल से ही फिर गिरफ्तार कर लिया गया था। आज सुप्रीम कोर्ट की ओर से जो फैसला आया, वो इसी से जुड़ा था।
#WATCH दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को ज़मानत दिए जाने पर AAP नेता मनीष सिसौदिया ने कहा, “आज सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी को बहुत बड़ा संदेश दिया है कि तुम्हें अपनी तानाशाही बंद करनी पड़ेगी। सुप्रीम कोर्ट का आदेश बीजेपी के मुंह पर कड़ा तमाचा है कि आप… pic.twitter.com/mNJHpvSgjk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2024

Facebook



