भाजपा नेता का बड़ा बयान, कहा – उद्धव ठाकरे को भगवान दे रहे सुशांत के हत्यारों को बचाने की सजा

BJP leader said - God is giving punishment to Uddhav Thackeray :  बिहार में भाजपा के एक प्रवक्ता का कहना है कि पटना में बॉलीवुड अभिनेता सुशांत

भाजपा नेता का बड़ा बयान, कहा – उद्धव ठाकरे को भगवान दे रहे सुशांत के हत्यारों को बचाने की सजा

Bhushan Desai joins Shiv Sena

Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: June 24, 2022 7:16 pm IST

पटना : BJP leader said – God is giving punishment to Uddhav Thackeray :  बिहार में भाजपा के एक प्रवक्ता का कहना है कि पटना में बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की हत्या के दोषियों को कथित तौर पर बचाने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सजा मिली है।

यह भी पढ़े : आश्रम 3 : इंटीमेट सीन्स से पहले नर्वस हो गए थे बॉबी, फिर ईशा ने किया कुछ ऐसा की सब कुछ हो गया आसान 

BJP leader said – God is giving punishment to Uddhav Thackeray : भाजपा के राज्य प्रवक्ता और पार्टी के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव निखिल आनंद ने शिवसेना पर निशाना साधते हुये शुक्रवार को आरोप लगाया, ‘‘बेबस बेटी दिशा सालियान और बिहारी बेटे सुशांत सिंह राजपूत की नृशंस हत्या को अंजाम देकर सरकारी संरक्षण में जिस तरह सबूत मिटाया गया उसकी आह लगनी थी। पिता उद्धव ठाकरे, पुत्र आदित्य ठाकरे और भोंपू संजय राऊत को ईश्वर सजा देगा।’’

 ⁠

यह भी पढ़े : पूरी तरह से स्वस्थ हुए राहुल साहू, कल अपोलो से अस्पताल से होगा डिस्चार्ज

BJP leader said – God is giving punishment to Uddhav Thackeray : उन्होंने महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार पर हमला बोलते हुये कहा, ‘‘सबूत मिटाया, भाग्य कैसे मिटाओगे। सीबीआई भले सबूत न जुटाये और अदालत भले न्याय न दें, ईश्वर जरूर न्याय देगा।’’

यह भी पढ़े : बागियों के खिलाफ सख्त हुई कांग्रेस , इन नेताओं को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता, बगावत कर लड़ रहे चुनाव 

BJP leader said – God is giving punishment to Uddhav Thackeray :निखिल ने कहा, ‘‘दावे से कहता हूं कि बाप-बेटे और भोंपू का नार्को टेस्ट हो जाय तो दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत की हत्या का सच सामने आ जाएगा। फिलहाल राजनीतिक मौत की शुभकामनाएं।’’ सालियान के कथित रूप से अपनी इमारत से कूदकर आत्महत्या करने के एक पखवाड़े से भी कम समय में राजपूत का शव उनके फ्लैट की छत से लटका मिला था ।

read more: आईबीसी24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.