15 दिनों में नहीं हुई बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी तो उठाएंगे बड़ा कदम, पहलवानों और किसानों ने सरकार को दिया अल्टीमेटम

Wrestlers protest at Jantar Mantar : किसानों और पहलवानों ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सरकार को 15 दिन का वक्त दिया।

15 दिनों में नहीं हुई बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी तो उठाएंगे बड़ा कदम, पहलवानों और किसानों ने सरकार को दिया अल्टीमेटम

Wrestlers protest at Jantar Mantar

Modified Date: May 7, 2023 / 05:10 pm IST
Published Date: May 7, 2023 5:10 pm IST

नई दिल्ली : Wrestlers protest at Jantar Mantar : दिल्ली के जंतर-मंतर पर पिछले 14 दिनों से धरने पर बैठे पहलवानों को किसान संगठनों और खाप पंचायतों ने खुलकर समर्थन दे दिया है। खाप के साथ-साथ बड़ी तादाद में किसान संगठन के लोग जंतर-मंतर पहुंच गए हैं। रविवार को भारतीय किसान यूनियन उगराहां और संयुक्त किसान मोर्चा, दोनों के कार्यकर्ताओं ने जंतर-मंतर पर जमावड़ा लगाया। पंजाब से आए बीकेयू के सदस्यों ने इस दौरान लंगर भी लगाया।

यह भी पढ़ें : गोल्डन टेम्पल के बाहर हुआ धमाका, कई लोग हुए घायल, पुलिस ने कही ये बात… 

अलर्ट मोड पर दिल्ली पुलिस

Wrestlers protest at Jantar Mantar : भारी भीड़ को देखते हुए पहले ही दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड में आ गई थी। सोनीपत-दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर अलर्ट जारी कर दिया गया था। सिंघु बॉर्डर पर भी भारी पुलिस बल की तैनाती रविवार सुबह से ही कर दी गई थी। यहां SSB की बटालियन भी तैनात है। पुलिस यहां पिकेट लगाकर चेकिंग कर रही है। इस दौरान किसानों और पहलवानों ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सरकार को 15 दिन का वक्त दिया।

 ⁠

यह भी पढ़ें : ‘बजरंगबली आदिवासी हैं’ कांग्रेस विधायक ने पूर्व सीएम की मौजूदगी में दिया बड़ा बयान

सरकार को 15 दिन की मोहलत

Wrestlers protest at Jantar Mantar : किसान संगठनों ने पहलवानों के साथ आज धरना स्थल पर एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंच पर राकेश टिकैत, 24 खापों के प्रधान, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक नजर आए। किसानों और पहलवानों ने सरकार को 15 दिन की डेडलाइन दी है। उन्होंने कहा, पहलवान अपना संघर्ष जारी रखें। संयुक्त किसान मोर्चा और खापों की मांग है कि बृजभूषण को गिरफ्तार किया जाए। 21 मई तक बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई तो बड़ा फैसला लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : पूर्व विधायक दीपक जोशी का जाना मतलब ‘अंश’ चलेगा ‘वंश’ नहीं 

दुर्भाग्यपूर्ण है ये सब: टिकैत

Wrestlers protest at Jantar Mantar : राकेश टिकैत ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कहा कि पहलवानों ने हमें शांतिपूर्ण आंदोलन के समर्थन करने और स्वयंसेवकों की तैनाती करने के लिए कहा है. टिकैत ने आगे कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन लोगों ने देश को गौरवान्वित किया, उन्हें बाहरी जैसा महसूस कराया जा रहा है। देश का मान बढ़ाने वालों को बेगाना महसूस किया जा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.