मणिपुर में हुई घटना पर आया बड़ा अपडेट, सभी चार आरोपियों को भेजा गया 11 दिन की पुलिस हिरासत में…
Police action on all 4 accused in Manipur incident : सभी चार आरोपियों को 11 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
Police action on all 4 accused in Manipur incident
Police action on all 4 accused in Manipur incident : नई दिल्ली। मणिपुर में हुई हैवानियत के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। विपक्ष लगातार केंद्र की मोदी सरकार और मणिपुर सरकार पर निशाना साध रही है। बात दें कि मणिपुर से एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कुछ लोग दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमा रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश दिखाई दिया। राज्य में हुई इस तरह की घटना के बाद पूरे देश में राजनीतिक माहौल भी उथल पुथल हो गया। एक आदिवासी संगठन ने आरोप लगाया है कि दोनों महिलाओं के साथ पास के एक खेत में सामूहिक बलात्कार किया गया।
Police action on all 4 accused in Manipur incident : हालांकि पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए दो दिन पहले ही एक आरोपी को हिरासत में लिया था। तो वहीं शुक्रवार को पुलिस ने और 3 आरोपियों को पकड़ लिया है। जिसके बाद सभी चार आरोपियों को 11 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। हालांकि पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई और जांच की जा रही है। सीएम ने भी पुलिस को सख्त निर्देश दिए है।
मणिपुर पुलिस ने कहा कि थौबल जिले के नोंगपोक सेकमाई थाना अंतर्गत अपहरण और सामूहिक बलात्कार के जघन्य अपराध के तीन और मुख्य आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया गया है। इस तरह अब तक कुल चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। राज्य पुलिस अन्य दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। छापेमारी जारी है।
सभी चार आरोपियों को 11 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है: मणिपुर पुलिस#ManipurViralVideo https://t.co/YuZcg4Bt3x pic.twitter.com/WhXuI5krV9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2023

Facebook



