Contract Employees Regularization News | Source : File Photo
जम्मू। Contract Employees Regularization News : जम्मू के इंजीनियर लंबे समय से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं। अब करीब 200 इंजीनियरों को नियमितीकरण का तोहफा मिलने वाला है। जिसको लेकर तैयारी शुरू गई है। मुख्य सचिव अटल डुल्लू की अध्यक्षता में इस्टैब्लिश्मेंट कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें इंजीनियरों की मांग पर विचार किया गया। इंजीनियरों को नियमितीकरण के साथ वेतनमान में बढ़ोतरी का भी लाभ मिलेगा। मतलब अभियंताओं को अब डबल तोहफा मिलने वाला है।
Contract Employees Regularization News : जानकारी के लिए बता दें कि आठ जनवरी को भी अभियंता नियमितीकरण की मांग के समर्थन में एक दिवसीय हड़ताल पर रहे थे। इस दौरान कामकाज को ठप रखा गया था। सूत्रों के अनुसार बैठक में प्रधान सचिव पीडीडी एच. राजेश प्रसाद सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि नियमितीकरण प्रक्रिया चल रही है। कार्रवाई पूरी होने के बाद आदेश जारी किए जाएंगे।
जेके इलेक्टि्रकल इंजीनियर ग्रजुऐट एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव अटल डुल्लू से मिला। इस दौरान बिजली कारपोरेशन में 200 इंजीनियरों के नियमितीकरण प्रस्ताव को मंजूरी के लिए कार्रवाई करने पर आभार जताया। अध्यक्ष पीरजादा और महासचिव सचिन टिककू ने कहा कि लंबित मामलों के संबंध में भी कार्रवाई तेज की जाए।
नियमितीकरण प्रस्ताव की मंजूरी जेकेपीडीडी में काम में पारदर्शिता आएगी और अतिरिक्त काम का लोड नहीं बढेगा। उन्होंने कहा कि निर्णय ऐतिहासिक है और निरंतर संघर्ष का परिणाम है। जेकेईजीए के महासचिव इंजी. सचिन टिक्कू और अध्यक्ष पीरजादा हिदायतुल्ला ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में इंजीनियर मांग कर रहे थे। अब इसे पूरा किया गया है।