भवानीपुर सीट पर CM ममता बनर्जी की बड़ी जीत, TMC कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल

भवानीपुर सीट से उम्मीवार टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बड़ी जीत दर्ज की है। सीएम ममता ने 58 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है।

भवानीपुर सीट पर CM ममता बनर्जी की बड़ी जीत, TMC कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: October 3, 2021 3:22 am IST

Mamata Banerjee wins Bhawanipur seat

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में तीन सीटों पर हुए विधानसा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। वहीं अब तक सामने आए परिणाम में हाई प्रोफाइल भवानीपुर सीट से उम्मीवार टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बड़ी जीत दर्ज की है। सीएम ममता ने 58 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है।

ये भी पढ़ें: समृद्धि की बिजली! जगमगाने वाली है छत्तीसगढ़ की किस्मत, गोबर से बनी बिजली से जगमगाएंगे गांव

 ⁠

इस सीट पर उनका मुकाबला भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल और सीपीएम के श्रीजीव विश्वास से था। जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को 20 राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल से 56,388 वोटों से आगे चल रही थी।

ये भी पढ़ें:  ‘मां ने शादी के लिए जोड़े थे रकम…आपके लिए छोटी हो सकती है’, भाई को मैसेज कर ट्यूशन टीचर ने कर ली खुदकुशी

मतों का यह अंतर कम नहीं हुआ और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने 58 हजार 389 से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की। ममता की जीत से टीएमसी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। टीएमसी समर्थकों ने कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के बाहर जश्न मनाया। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी है।

ये भी पढ़ें: भाजपा नेता के फार्म हाउस में जुआ खेलते 10 लोग पकड़ाए, डेढ़ लाख रुपए रुपए जब्त


लेखक के बारे में