बिहार चुनाव, 54 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव नहीं होने से आफत नहीं आ जाती : कुमारस्वामी

बिहार चुनाव, 54 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव नहीं होने से आफत नहीं आ जाती : कुमारस्वामी

  •  
  • Publish Date - October 8, 2020 / 01:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

बेंगलुरू, आठ अक्टूबर (भाषा) कोविड-19 महामारी के बीच बिहार विधानसभा चुनाव और विभिन्न राज्यों में 54 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव पर आपत्ति जताते हुए जद (एस) के नेता एच. डी. कुमारस्वामी ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर इस प्रक्रिया को रोक दिया जाता तो आफत नहीं आ जाती।

उन्होंने चुनाव आयोग, केंद्र और राज्य सरकारों को चेतावनी दी कि वे आम आदमी के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं क्योंकि चुनावी प्रक्रिया और प्रचार के दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने जैसे कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करना मुश्किल है।

कर्नाटक के सीरा और राजराजेश्वरी नगर विधानसभा क्षेत्र में भी तीन नवम्बर को उपचुनाव होने वाले हैं।

कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘…मेरे विचार से अगर चुनाव आयोग, केंद्र सरकार और राज्य सरकार को आम समझ होती तो विधान परिषद् के चुनाव, 54 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव और बिहार विधानसभा के लिए चुनाव कराना अभी जरूरी नहीं था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘क्या आप सोचते हैं कि चुनाव आयोजित करना संभव होगा?’’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखना मुश्किल होगा। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि नेता खुद की जिंदगी से भी खिलवाड़ कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सीरा विधानसभा क्षेत्र का हाल में दौरा करने के बाद उन्हें तेज बुखार आ गया था और ठीक होने के बाद फिर से वह चुनाव प्रचार के लिए तैयार हो रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर तीन महीने के लिए चुनाव टाल दिया जाता तो दुनिया खत्म नहीं हो जाती? बिहार में छह महीने के लिए राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता था या कार्यवाहक सरकार की व्यवस्था हो सकती थी।’’

भाषा नीरज नीरज माधव

माधव