पटना, तीन अक्तूबर (भाषा) बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को उस समय बड़ा झटका लगा, जब उसके प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल हो गए ।
राजद ने ट्वीट किया, ‘‘बसपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद नया बिहार बनाने और युवा विरोधी भ्रष्ट नीतीश सरकार को हटाने के संकल्प के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद में शामिल हुए।’’
बिंद को राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद की सदस्यता दिलाई ।
उल्लेखनीय है कि उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और बसपा के बीच राज्य में विधानसभा चुनाव के लिये गठबंधन हुआ है। इस गठबंधन में जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) भी शामिल है।
भाषा दीपक मानसी सिम्मी
सिम्मी