“शराब पीकर मरने वालों नहीं मिलेगा मुआवजा”, नीतीश कुमार के इस बयान पर मोदी ने कहा माफी मांगो …जानें

बिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब का कारण जान गवाने और मुख्यमंत्री के बयान को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है। यह हंगामा पूरे राज्य में व्याप्त हो रहा है। इस पर कई नेताओं ने अपने अपने बयान दिए हैं। जिसमे सुनील मोदी का बयान  खासा वायरल हो रहा है।

  •  
  • Publish Date - December 16, 2022 / 02:12 PM IST,
    Updated On - December 16, 2022 / 02:12 PM IST

CM Nitish Kumar targets Amit Shah

Bihar Jaharili Sharab: बिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब का कारण जान गवाने और मुख्यमंत्री के बयान को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है। यह हंगामा पूरे राज्य में व्याप्त होता जा रहा है। इस पर कई नेताओं ने अपने अपने बयान दिए हैं। जिसमे सुनील मोदी का बयान  खासा वायरल हो रहा है। जिसमें वे सीएम नितीश से माफी मांगने के लिए कह रहे हैं। जहरीली शराब के कारण जान गवाने वाले लोगों के लिए मुआवजे की मांग की जा रही है।

जिस पर सीएम नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है  कि जो जहरीली शराब पिएगा वो मरेगा। इस बयान का खासा विरोध हो रहा था कि विधान सभा में नीतीश कुमार का अगला बयान  सामने आ गया है। इस बयान में सीएम नीतीश कुमार छपरा शराब कांड में मरने वाले किसी भी शराबी को मुआवजा देने से मना कर दिया है।

Bihar Jaharili Sharab मीडिया रिपोर्ट की माने तो शराब के कारण मरने वालों की संख्या 50 से अधिक हो गई है। जिसके कारण एसएचओ रितेश मिश्रा और कांस्टेबल विकेश तिवारी को गुरुवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। भाजपा नेता सुनील मोदी ने विधान सभा में सीएम नीतीश कुमार के बायन का विरोध करते हुए कहा कि विधानसभा में नीतीश कुमार के व्यवहार में शालीनता नहीं थी. उन्हें अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।

Read More:dharam parivartan news : धर्मांतरण पर सरकार हुई सख्त, अब धर्म परिवर्तन से पहले लोगों को करना होगा ये काम, नहीं तो हो जाएगी मुसीबत 

Read More: मॉर्निंग वॉक पर गए सिपाही के साथ ऐसा काम कर रही थी पत्नी, किसी ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल