नीतीश-तेजस्वी की सरकार में किसे मिलेगा कौन सा मंत्रालय, इस तारीख को होगा फैसला, बन चुकी है सहमति

Bihar government: बिहार की नई सरकार में किसे कौन सा मंत्रालय मिलेगा। इसे लेकर तेजस्वी यादव के साथ सहमति बन चुकी है।

नीतीश-तेजस्वी की सरकार में किसे मिलेगा कौन सा मंत्रालय, इस तारीख को होगा फैसला, बन चुकी है सहमति

Nitish cabinet

Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: August 14, 2022 10:38 pm IST

Bihar government: बिहार की नई सरकार में किसे कौन सा मंत्रालय मिलेगा। इसे लेकर तेजस्वी यादव के साथ सहमति बन चुकी है। चर्चा है कि बिहार में जदयू और महागठबंधन की सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार 16 अगस्त को हो सकता है। कैबिनेट विस्तार की इस कवायद को लेकर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच बंद कमरे में लंबी और फाइनल चर्चा हुई है।

read more : अंग्रेजों ने भारत में क्यों बिछाई थी रेलवे लाइन?, इस पुस्तक में सामने आई ये बड़ी सच्चाई, जानकर रह जाएंगे दंग 

तेजस्वी यादव ने हाल में दिल्ली दौरा किया था और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा भाकपा नेता डी। राजा और माकपा नेता सीताराम येचुरी से मुलाकात की थी। उन्होंने सभी नेताओं के साथ बिहार में मंत्रिमंडल गठन पर चर्चा की। दिल्ली से पटना लौटते ही जब पत्रकारों ने तेजस्वी से मंत्रिमंडल गठन के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा था कि जल्द ही सब कुछ साफ हो जाएगा। अभी इंतजार का मजा लीजिए।

 ⁠

read more : 13 साल की लड़की का किडनैप कर किया रेप, गांव के ही अधेड़ युवक की करतूत 

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली में अपने सहयोगी दलों के बड़े नेताओं से मुलाकात के लिए गए थे। जहां से सहमति बनाकर बिहार लौटे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। तेजस्वी ने साफ किया है कि मंत्रिपद को लेकर उम्मीदवारों के नाम का फैसला हो गया है। नीतीश से मुलाकात के दौरान मुख्य सचिव आमिर सुबहानी भी मौजूद रहे। माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार का काम जल्द ही आगे बढ़ेगा। नई सरकार में अभी मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री के रूप में तेजस्वी यादव ने ही शपथ ली है। आगे 16 अगस्त को अन्य मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा।

और भी है बड़ी खबरें…

 

 


लेखक के बारे में