Bijnor News: भीषण हादसा… अज्ञात वाहन ने स्कूटी और बाइक को मारी टक्कर, हादसे में दो कांवड़ियों की दर्दनाक मौत, दो घायल
Bijnor News: भीषण हादसा... अज्ञात वाहन ने स्कूटी और बाइक को मारी टक्कर, हादसे में दो कांवड़ियों की दर्दनाक मौत, दो घायल
Bijnor News
बिजनौर। Bijnor News: बिजनौर जिले के अफजलगढ़ इलाके में शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसे में दो कांवड़ियों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। वहीं अफजलगढ के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अंजनी कुमार ने बताया कि, शुक्रवार लगभग ढाई बजे थाना अफजलगढ के आसफाबाद से बरेली के थाना शेरगढ़ के गांव पनवाड़िया से 30 कांवड़ियों का जत्था हरिद्वार से गंगाजल लाने के लिए दो पहिया वाहनों से गुजर रहा था।
वहीं जत्थे की एक बाइक अनियंत्रित होकर अज्ञात वाहन से टकराकर एक स्कूटी पर गिर गई। जिसके बाद सीओ ने बताया कि इस दुर्घटना में बाइक सवार दो कांवड़िये और स्कूटी सवार दो कांवड़िये घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल चारों घायलों को सीएचसी ले गई, जहां चिकित्सकों ने बाइक सवार शिवम (24) और अखिलेश (22) को मृत घोषित कर दिया, जबकि स्कूटी सवार रामबहादुर और उत्कर्ष का उपचार चल रहा है उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Facebook



