बीकानेर: सेप्टिक टैंक में दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत
बीकानेर: सेप्टिक टैंक में दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत
जयपुर, 22 मई (भाषा) बीकानेर के करणी औद्योगिक क्षेत्र में एक ऊन मिल में सेप्टिक टैंक की सफाई करते समय तीन मजदूरों की संदिग्ध रूप से दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान सागर, अनिल और गणेश करणी के रूप में हुई है और ये सभी शिवबाड़ी के रहने वाले थे।
पुलिस ने बताया कि उन्हें मिल में धागा प्रसंस्करण में इस्तेमाल होने वाले रसायन युक्त अपशिष्ट जल से भरे टैंक की सफाई के लिए बुलाया गया था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘सबसे पहले एक मजदूर टैंक में उतरा। जब उसने काफी देर तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो दो अन्य भी टैंक में उतरे। तीनों जहरीली गैस की चपेट में आ गए और बेहोश हो गए।’
उनके मुताबिक, अन्य कर्मचारियों ने उन्हें बाहर निकाला और पीबीएम अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच से पता चलता है कि टैंक में कार्बन डाइऑक्साइड या दूसरी खतरनाक गैस थी।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस घटना का जिक्र करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा,’ ये हादसा नहीं, संस्थागत हत्या है। उम्मीद थी कि आप (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) मृतक मजदूरों के परिवारजनों के प्रति संवेदना में दो शब्द कहेंगे लेकिन न तो आपने संवेदना जताई और न ही राज्य की भाजपा सरकार ने इसकी जिम्मेदारी ली।’
प्रधानमंत्री मोदी आज एक जनसभा को संबोधित करने के लिए बीकानेर में थे।
डोटासरा ने लिखा,“सरकार को इस घटना की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए एवं मृतकों के परिवारजनों को उचित मुआवजा देना चाहिए।”
भाषा पृथ्वी नोमान
नोमान

Facebook



