Inverter Using Tips: रोशनी का रक्षक है इन्वर्टर! क्या आप भी हैं कन्फ्यूज्ड कि इसे बंद करना चाहिए या नहीं? जानें पूरी सच्चाई!

इन्वर्टर एक ऐसा साधन है जो खासकर बिजली कटौती के दौरान हमें घर को जगमगाये रखता है। बिजली के काटते ही इसका काम शुरू हो जाता है। लेकिन कई लोगों के मन में ये सवाल आता है कि, इन्वर्टर को बीच में बंद कर देना चाहिए यां चलते रहने देना चाहिए?

Inverter Using Tips: रोशनी का रक्षक है इन्वर्टर! क्या आप भी हैं कन्फ्यूज्ड कि इसे बंद करना चाहिए या नहीं? जानें पूरी सच्चाई!

Inverter Battery Tips

Modified Date: September 17, 2025 / 03:03 pm IST
Published Date: September 17, 2025 3:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • इन्वर्टर कैसे बन गया जरूरत का दूसरा नाम?
  • क्या आप भी नहीं जानते कि इन्वर्टर को बंद करना चाहिए या नहीं?

Inverter Using Tips: आज के दौर में इन्वर्टर लोगों की ज़िन्दगी का हिस्सा बन चूका है। इन्वर्टर एक ऐसा साधन है जो खासकर बिजली कटौती के दौरान हमें घर को जगमगाये रखता है। ये डायरेक्ट करंट को अल्टेरनेटिव करंट में बदलता है और रौशनी आ जाती है। इन्वर्टर का उपयोग कई तरह से किया जा सकता है जैसे पंखे, ट्यूबलाइट, एलईडी बल्ब, टीवी, और रेफ्रिजरेटर जैसे उपकरणों को चलाने के लिए। अस्पतालों, दुकानों, या अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर आपातकालीन बिजली की आवश्यकता को पूरा करने के लिए। हालांकि, इन्वर्टर की क्षमता (वाट में) और बैटरी की स्थिति के आधार पर यह तय होता है कि यह कितने उपकरणों को कितने समय तक चला सकता है।

Inverter Safety Tips : अनचाहे हादसे का संकेत है ये लाइट.. इनवर्टर में इस लाइट के जलते ही तत्काल बुलाये मैकेनिक, वरना हो सकता है हादसा

बिजली कटौती में इन्वर्टर है आपका साथी। इन्वर्टर को बंद करने की आवश्यकता कई कारकों पर निर्भर करती है, जैसे इसका उपयोग, बैटरी की स्थिति, और रखरखाव। आईये जानते हैं इसे कब और कैसे बंद करें?

Inverter Using Tips: इसे बीच बीच में बंद करना चाहिए या नहीं? 

काफी लोगों को यह समझ नहीं आता कि इन्वर्टर को कब बंद करना चाहिए। कई लोग इसे हमेशा चालू रखते हैं, जिससे बैटरी की आयु कम हो सकती है और बिजली की खपत बढ़ सकती है। दूसरी ओर, कुछ लोग इसे बार-बार बंद कर देते हैं, जिससे ज़रूरत पड़ने पर बैटरी तैयार नहीं रहती। सही तरीका है स्थिति के अनुसार निर्णय लेना।

 ⁠

Air Conditioner Tips : यदि आपका AC भी दे रहा है ये संकेत तो हो जाएँ सतर्क.. वरना ज़रा सी लापरवाही से ब्लास्ट हो जायेगा एसी..

बिजली कटौती के दौरान यदि आप इन्वर्टर का उपयोग लगातार कर रहे हैं, तो इसे चालू रखना ठीक है, बशर्ते बैटरी की स्थिति अच्छी हो, और कई लोगों का मानना है कि इनवर्टर को बंद करने से बैटरी की लाइफ बढ़ जाती है

Inverter Using Tips: इसे कब और कैसे बंद करें?

जब बैटरी पूरी तरह चार्ज हो जाए और इन्वर्टर का उपयोग न हो रहा हो, तो इसे बंद करने से बिजली की बचत होती है। कई जानकारों के मुताबिक इनवर्टर को हमेशा ऑन रखने से बैटरी चार्जिंग का साइकल सही बना रहता है इससे फायदा ये होता है कि बिजली कटने पर तुरंत बैकअप मिल जाता है और जो कार्य कर रहे होते हैं वो कार्य बिना रुके चलता रहता है लगातार बैटरी ऑन रहने पर ये हमेशा चार्जिंग मोड में रहती है, जिससे कभी-कभी बैटरी गर्म हो सकती है या ओवरचार्जिंग की प्राॅब्लम आ सकती है इसलिए इस ज़रूरत न पड़ने पर कुछ समय बंद कर देना चाहिए। इन्वर्टर को हमेशा सूखे और हवादार स्थान पर रखें तथा बैटरी का पानी नियमित रूप से जांचें और डिस्टिल्ड वाटर का उपयोग करें।

Termites Removal Home Remedy : दीमक से हैं परेशान? घबराएं नहीं,, इन महंगे पेस्ट कंट्रोल की बजाय मात्र 50 रुपए के खर्च से होगा दीमक का सफ़ाया

इन्वर्टर को हमेशा चालू रखना ज़रूरी नहीं है। अगर आप इसे सही समय पर चालू और बंद करते हैं, तो न केवल बिजली की बचत होगी, बल्कि बैटरी और इन्वर्टर की आयु भी बढ़ेगी। बार-बार बिजली कटौती वाले क्षेत्रों में इसे चालू रखना ठीक है, लेकिन लंबे समय तक उपयोग न होने पर या रखरखाव के लिए इसे बंद करना बेहतर है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.