Inverter Safety Tips : अनचाहे हादसे का संकेत है ये लाइट.. इनवर्टर में इस लाइट के जलते ही तत्काल बुलाये मैकेनिक, वरना हो सकता है हादसा

This light is a sign of an unwanted accident.. As soon as this light turns on in the inverter, immediately call a mechanic, otherwise an accident may occur

Inverter Safety Tips : अनचाहे हादसे का संकेत है ये लाइट.. इनवर्टर में इस लाइट के जलते ही तत्काल बुलाये मैकेनिक, वरना हो सकता है हादसा

Inverter Safety Tips

Modified Date: September 9, 2025 / 04:56 pm IST
Published Date: September 9, 2025 4:56 pm IST

Inverter Safety Tips : आज के दौर में इनवर्टर हर घर की जरूरत बन चुका है, लेकिन हादसों से पहले जलने लगती है यह लाइट। इसे वक्त रहते पहचान लेना तथा सुधार लेना सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। जान लीजिये नहीं तो हो सकता है हादसा..

आज के समय में इनवर्टर हर घर की ज़रूरत बन चुका है। बिजली जाने पर एकमात्र यही एक सहारा होता है, जिससे की पंखे और लाइट्स चल पाती हैं। छोटे शहरों से लेकर बड़े महानगरों तक लगभग हर घर में इनवर्टर इस्तेमाल किये जाते हैं। लेकिन अक्सर खबरें आती हैं कि इनवर्टर अचानक ब्लास्ट हो गया और घर में भारी नुकसान हो गया। कई बार तो हादसों में जान तक चली जाती है।

Inverter Safety Tips

 ⁠

लेकिन आपको बता दें ब्लास्ट अचानक नहीं होता, बल्कि उससे पहले कुछ खास संकेत मिलते हैं जिन्हें लोग नजरअंदाज कर देते हैं। अगर उन संकेतों पर समय रहते ध्यान दिया जाए तो बड़े हादसे भी टल सकते हैं। अब सवाल है कि वह संकेत क्या हैं और कब आपको तुरंत मैकेनिक को बुलाना चाहिए। तो चलिए आपको बताते हैं ऐसे में क्या करना चाहिए..

Inverter Safety Tips

इस लाइट के जलते तत्काल बुलाएं मैकेनिक
इनवर्टर खराब होने से पहले कुछ साफ संकेत देता है। सबसे पहले बैटरी ज्यादा गर्म होने लगती है और उसके आसपास से अजीब गंध आने लगती है। कई बार इनवर्टर चलने पर तेज आवाज या स्पार्क जैसी ध्वनि सुनाई देती है। सबसे अहम बात डिस्प्ले पैनल पर रेड फॉल्ट लाइट जलने लगती है।

Inverter Safety Tips
जो सामान्य हालात में ऑन नहीं होती। कई लोग इसे छोटी समस्या समझकर इग्नोर कर देते हैं, लेकिन यही सबसे बड़ी गलती या कहें कि लापरवाही होती है। दरअसल ये संकेत साफ बताते हैं कि सिस्टम के अंदर गंभीर खराबी है और इसे तुरंत चेक करवाना चाहिए, और मैकेनिक को बुलाना चाहिए। ऐसे समय में जरा सी ढ़ील आपके घर की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती है।

कैसे बच सकते हैं खतरे से?
अगर इनवर्टर में लाल लाइट जलने लगे तो तत्काल मैकेनिक को बुलाएं। खुद से खोलकर देखने की कोशिश बिलकुल भी न करें। क्योंकि बैटरी में खतरनाक कैमिकल और हाई वोल्टेज करंट होता है। इसके अलावा रेगुलर सर्विसिंग कराना भी बेहद जरूरी है, ताकि छोटी-छोटी दिक्कतें आगे चलकर बड़ी ना हो। बैटरी को हमेशा सुरक्षित रखने के लिए उसे अच्छी तरह हवादार जगह पर रखें ताकि ओवरहीटिंग न हो, आग या पानी से दूर रखें, और बच्चों की पहुँच से दूर रखें।

Inverter Safety Tips
इसके साथ ही सस्ती या लोकल बैटरी इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि यही जल्दी खराब होकर ब्लास्ट का खतरा बनती हैं। चार्जिंग के दौरान अगर इनवर्टर से आ रही किसी भी असामान्य गंध या आवाज को अनदेखा न करें या डिस्प्ले पर कोई अनजान लाइट बार-बार जलने लगे तो तुरंत उसे ऑफ कर दें और सुरक्षा के लिए पेशेवर की मदद लें।

————

Read more : यहाँ पढ़ें

Air Conditioner Tips : यदि आपका AC भी दे रहा है ये संकेत तो हो जाएँ सतर्क.. वरना ज़रा सी लापरवाही से ब्लास्ट हो जायेगा एसी..

Termites Removal Home Remedy : दीमक से हैं परेशान? घबराएं नहीं,, इन महंगे पेस्ट कंट्रोल की बजाय मात्र 50 रुपए के खर्च से होगा दीमक का सफ़ाया

Second Hand Phone check : कहीं सेकंड हैंड फ़ोन बता कर चोरी का फ़ोन तो नहीं थमा रहे हैं? लेने से पहले इन आसान तरीकों से करें पता..

Emergency Railway ticket : इमरजेंसी हालातों में, क्या ट्रेन में बिना टिकट के सफर किया जा सकता है? जान लें यहाँ मिलेगी तत्काल फ्री सीट

Railway Complaint for Dirty Bedsheet : यदि ट्रेन के एसी कोच में थमाए जा रहे हैं गंदे, गीले यां यूज्ड कंबल और बेडशीट, यहाँ करें शिकायत..

Railway Helpline Number : यदि चलती ट्रेन में अचानक से ख़राब हो जाए तबियत,, तो घबराएं नहीं.. इस नंबर पर कॉल करते ही मिलेगी तत्काल मेडिकल सहायता


लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.