नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में ई-सिगरेट के कथित इस्तेमाल के मामले में कड़ी कार्रवाई की संभावना से इनकार नहीं करते हुए सोमवार को कहा कि संसद की मर्यादा नहीं रखने पर नियम और प्रक्रियाओं के तहत कार्रवाई होगी।
संसद के शीतकालीन सत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अनुराग ठाकुर ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक सांसद पर सदन में ई-सिगरेट पीने का आरोप लगाते हुए कहा था, ‘‘देशभर में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध है। सदन में क्या ई-सिगरेट पीने की अनुमति है?’’
जब लोकसभा अध्यक्ष ने ‘नहीं’ में जवाब दिया तो ठाकुर ने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस के एक सदस्य पिछले कई दिन से सदन में ई-सिगरेट पी रहे हैं।’’
हालांकि, भाजपा सांसद ने किसी सदस्य का नाम नहीं लिया।
उन्होंने इस मामले में आसन से तत्काल जांच कराकर कार्रवाई की मांग की।
बिरला ने कहा कि मामले में जांच चल रही है और इसे आगे कार्रवाई के लिए संसद की उचित समिति को भेजा जाएगा।
बाद में पश्चिम बंगाल के भाजपा सह-प्रभारी अमित मालवीय ने ‘फेसबुक’ पर एक पोस्ट में कहा था, “भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा संसद के अंदर ई-सिगरेट का सेवन करने का आरोप जिस टीएमसी सांसद पर लगाया गया है, वह कोई और नहीं बल्कि कीर्ति आजाद हैं। उनके जैसे लोगों के लिए नियमों और कानूनों का कोई मतलब नहीं है। जरा सोचिए, सदन में हथेली में ई-सिगरेट छिपाकर रखना कितनी गुस्ताखी है।”
लोकसभा अध्यक्ष ने आज संवाददाताओं के सवाल पर कहा, ‘‘मामले में जांच पूरी होने वाली है। हम समिति की सिफारिश पर कार्रवाई करेंगे। किसी को संसद की गरिमा कम करने का अधिकार नहीं है। सदन में मर्यादा रखनी होगी। अन्यथा नियम प्रक्रिया के तहत कार्रवाई होगी।’’
जब कुछ संवाददाताओं ने पूछा कि क्या सदस्य की सदस्यता जा सकती है, इस पर बिरला ने कहा, ‘‘पहले भी (ऐसे मामलों में सदस्यों की) सदस्यता गई है, इसमें भी जा सकती है।’’
भाषा वैभव मनीषा
मनीषा