Birth And Death Certificate Is Important: अगर आपने बर्थ सर्टिफिकेट नहीं बनवाया है या घर में बच्चों के भी बर्थ सर्टिफिकेट नहीं हैं तो अब जागरुक हो जाएं और जल्द से जल्द अपना और अपने परिवार का जन्म प्रमाण पत्र बनवाएं। क्योंकि अब ये एक बहुत ही महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट बनने जा रहा है। जैसे अभी तक आधार कार्ड बेहत जरूरी डाक्यूमेंट माना जाता था ठीक वैसे ही अब जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र भी अहम दस्तावेजों में शामिल होने जा रहा है। इसका ऐलान केंद्र गृह मंत्रालय द्वारा किया गया है।
Birth And Death Certificate Is Important: सरकार के इस ऐलान के बाद बर्थ सर्टीफिकेट एक अनिवार्य दस्तावेज बन जाएगा। बता दें केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ये ऐलान किया है कि जन्म और मृत्यु का पंजीकरण (संशोधन) अधिनियम 2023 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगा। ANI से मिली जानकारी के अनुसार, इस नियम के तहत डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में सिर्फ जन्म प्रमाण पत्र ही पेश करना काफी होगा। जन्म और मृत्यु का पंजीकरण (संशोधन) अधिनियम 2023 में किसी भी स्कूल या कॉलेज में प्रवेश, ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने, वोटिंग लिस्ट तैयार करने, आधार संख्या, विवाह पंजीकरण या सरकारी नौकरी में नियुक्ति के लिए केवल जन्म प्रमाण पत्र की जरुरत होगी।
Registration of Births and Deaths (Amendment) Act, 2023 that allows the use of a birth certificate as a single document for admission to an educational institution, issuance of a driving licence, preparation of voter list, Aadhaar number, registration of marriage or appointment… pic.twitter.com/fk7KIJ2myv
— ANI (@ANI) September 14, 2023