आतिशी ने गुरु तेग बहादुर के खिलाफ ‘असंवेदनशील शब्द’ का इस्तेमाल किया, माफी मांगें: भाजपा

आतिशी ने गुरु तेग बहादुर के खिलाफ ‘असंवेदनशील शब्द’ का इस्तेमाल किया, माफी मांगें: भाजपा

आतिशी ने गुरु तेग बहादुर के खिलाफ ‘असंवेदनशील शब्द’ का इस्तेमाल किया, माफी मांगें: भाजपा
Modified Date: January 6, 2026 / 09:53 pm IST
Published Date: January 6, 2026 9:53 pm IST

नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष आतिशी पर गुरु तेग बहादुर के खिलाफ ‘असंवेदनशील शब्दों’ का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और उनसे माफी मांगने को कहा।

यह मुद्दा भाजपा विधायकों ने पिछले साल नवंबर में गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर दिल्ली सरकार के कार्यक्रम पर चर्चा के दौरान उठाया था।

भाजपा सदस्यों ने चर्चा के दौरान आतिशी पर हमला किया, जबकि विपक्षी आम आदमी पार्टी ने शहर में वायु प्रदूषण पर चर्चा की मांग की।

 ⁠

सदन में हंगामे की वजह से आतिशी की बात सुनी नहीं जा सकी। आम आदमी पार्टी ने अभी तक भाजपा के बयान पर जवाब नहीं दिया है।

एक बयान में, दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ‘‘ऐसे समय में जब हम गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान पर चर्चा कर रहे हैं, कोई भी अपमानजनक या गलत शब्द, चाहे उसका इरादा कुछ भी हो, पाप है। गुरु साहिब के नाम के साथ ऐसे शब्द बोलना अपमान का काम है और इसके लिए सबके सामने माफी मांगनी चाहिए।’’

विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने इस मामले को ‘संवेदनशील’ बताया और कहा कि वह ‘वीडियो की जांच करेंगे और फिर कल निंदा प्रस्ताव लाया जा सकता है’।

भाषा वैभव पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में