MCD सदन में जमकर मचा बवाल, AAP पार्षद ने BJP काउंसलर को जड़ा झन्नाटेदार ‘तमाचा’…, वीडियो आया सामने
BJP candidate Rekha Gupta slapped an AAP councilor Pramod Gupta in MCD House दोनों पक्षों के पार्षदों ने हंगामा किया
BJP candidate Rekha Gupta slapped an AAP councilor Pramod Gupta in MCD House
BJP candidate Rekha Gupta slapped an AAP councilor in MCD House: नई दिल्ली। MCD की कार्यवाही कल सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। रातभर के ड्रामे-मारपीट और 14 बार हंगामे की भेंट चढ़ने के बाद आखिरकार सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। इससे पहले पूरी रात स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर दोनों पक्षों के पार्षदों ने हंगामा किया, लेकिन ये चुनाव नहीं हो सका।
Read more: ‘भूपेश बघेल जी आप आईना देखिये…’, सीएम के बयान पर प्रदेश मंत्री का पलटवार
पार्षद ने अपने विरोधियों पर किए वार
मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव तो हो गया, लेकिन स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव को लेकर हंगामा हुआ। इस बीच, एक वीडियो सामने आया है जिसमें बीजेपी की मेयर प्रत्याशी रेखा गुप्ता एक आप पार्षद को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रही हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पार्षद अपने विरोधियों पर पानी की बोतलें फेंक रहे हैं।
BJP ने लगाया ये आरोप
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि AAP को गाली गलौज नहीं करनी चाहिए। वहीं, AAP नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि BJP सिर्फ AAP को परेशान करने में लगी है। अब हम आपको बताते हैं कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच सदन में हंगामा क्यों और कब से शुरू हुआ?
दरअसल, दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ी जीत मिली है। इसे बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। आप उम्मीदवार शैली ओबरॉय मेयर दिल्ली की नई मेयर बन गई हैं। शैली ओबरॉय ने बीजेपी की रेखा गुप्ता को हराया है। शैली ओबरॉय को 150 वोट मिले, जबकि रेखा गुप्ता को सिर्फ 116 वोट मिले।

Facebook



