Jammu-Kashmir Election 2024: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, जानें किसको उतारा चुनावी मैदान में
Jammu-Kashmir Election 2024: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, जानें किसको कहां से उतारा चुनावी मैदान में
BJP Meeting Today
Jammu-Kashmir Election 2024 नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें बीजेपी ने कोकरनाग से चौधरी रोशन हुसैन गुज्जर को चुनावी मैदान में उतारा है। आपको बता दें कि बीजेपी ने आज ही 44 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। जिसके बाद उस लिस्ट में संशोधित किया और फिर बाद में 15 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी किया। चुनाव आयोग द्वारा घोषित की गई तारीखों के अनुसार 27 अगस्त पहले चरण में नाॅमिनेशन की आखिरी तारीख है।
भाजपा ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए एक उम्मीदवार की दूसरी सूची जारी की।
चौधरी रोशन हुसैन गुज्जर कोकरनाग से चुनाव लड़ेंगे। pic.twitter.com/vG5GgzXgQq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2024
पार्टी की ओर से जारी संसोधित सूची के मुताबिक इंजीनियर सैयद शौकत गयूर पांपोर से, अर्शीद भट राजपोरा से, जावेद अहमद कादरी शोपियां से, मोहम्मद रफीक वानी अनंतनाग पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे। एडवोकेट सैयद वजाहत अनंतनाग से, शगुन परिहार किश्तवाड़ और गजय सिंह राणा डोडा से चुनाव लड़ेंगे। श्रीगुफवाड़ा बिजबेहरा से सोफी यूसुफ, शानगुस अनंतनाग से वीर सराफ चुनाव मैदान में होंगे। इंदरवल से तारिक कीन, पाडेर नागसेनी सीट से सुनील शर्मा, भदरवाह से दिलीप सिंह परिवार चुनाव मैदान में होंगे। बनिहाल से सलीम भट्ट, रामबन से राकेश ठाकुर और डोडा पश्चिम से शक्ति राज परिहार शामिल हैं।

Facebook



