Punjab BJP president Sunil Jakhar resigns : बीजेपी को लगा बड़ा झटका.. पंजाब बीजेपी अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, जानें क्या है वजह
Punjab BJP president Sunil Jakhar resigns : पंजाब के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने बीजेपी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।
चंडीगढ़। Punjab BJP president Sunil Jakhar resigns : कांग्रेस से बीजेपी में आए पंजाब के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने बीजेपी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि आलाकमान ने अभी तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया है। इन सबके बीच प्रदेश कार्यकारिणी की जरूरी बैठकों से सुनील जाखड़ दूरी बनाए हुए हैं। वहीं इस्तीफा देने को लेकर पूछे जाने वाले सवालों पर भी सुनील जाखड़ ने चुप्पी साधी हुई है।
सूत्रों के अनुसार सुनील जाखड़ भाजपा हाईकमान द्वारा रवनीत बिट्टू को मंत्री बनाए जाने से नाराज चल रहे हैं और उन्होंने पार्टी के कार्यक्रमों से दूरी बना ली है। जाखड़ हरियाणा में भी पार्टी के प्रचार कार्यक्रम से दूर हैं। बता दें कि पंजाब में पंचायती चुनाव शुरू हो चुके हैं। पंजाब के सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा तो है कि सुनील जाखड़ ने इस्तीफा दे दिया है, लेकिन कोई भी इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है। हालांकि जाखड़ के एक्स अकाउंट को देखें तो उस पर अभी भी बीजेपी पंजाब अध्यक्ष लिखा हुआ है।
10 जुलाई के बाद किसी मीटिंग में नहीं हुए शामिल
पंचायत चुनावों के लिए हुई बीजेपी की रणनीतिक बैठक से भी जाखड़ ने दूरी बनाई हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक जाखड़ ने बतौर राज्य अध्यक्ष पार्टी की किसी भी मीटिंग में हिस्सा लेने से मना कर दिया है। 10 जुलाई के बाद से वह किसी मीटिंग में शामिल नहीं हुए हैं। साथ ही बीजेपी के सदस्यता अभियान में भी वह शामिल नहीं हो रहे हैं।


Facebook


