भाजपा फैला रही है झूठ, रैलियां आयोजित कर लोगों की हत्याएं करवा रही : ममता

भाजपा फैला रही है झूठ, रैलियां आयोजित कर लोगों की हत्याएं करवा रही : ममता

  •  
  • Publish Date - December 8, 2020 / 11:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

रानीगंज (पश्चिम बंगाल), आठ दिसंबर (भाषा) सिलीगुड़ी में प्रदर्शन मार्च के दौरान भाजपा के एक कार्यकर्ता की मौत के एक दिन बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को दावा किया कि ‘‘भगवा पार्टी अपनी रैलियों में लोगों को मार रही है।’’

पढ़ें- IBC24 बात करते हुए मेधा पाटकर बोलीं- हम सरकार के साथ संवाद खत्म करना नहीं चाहते, इसलिए बार-बार जा रहे हैं वार्ता के लिए

भाजपा ने पार्टी कार्यकर्ता उलेन रॉय की हत्या के विरोध में और उत्तर बंगाल में राज्य सचिवालय ‘उत्तरकन्या’ तक सोमवार के मार्च के दौरान पुलिस की कथित कार्रवाई को लेकर मंगलवार को 12 घंटे के बंद का आह्वान किया था।

बनर्जी ने रानीगंज में जनसभा में आरोप लगाया, ‘‘भाजपा झूठ फैलाने में लिप्त है। वह लोगों की हत्याएं करवा रही है। वह धरना, रैली कर लोगों की हत्याएं करवा रही है। ’’

पढ़ें- छत्तीसगढ़ के जैसे देशभर के किसानों को मिले MSP का ल…

बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को सरकारी नियंत्रण वाली कोयला खदानों को बेचने की अनुमति नहीं देगी। उन्होंने कहा, ‘‘कोयला माफिया भगवा पार्टी के संरक्षण में फल-फूल रहे हैं।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने पेशकश की थी कि अवैध (कोयला) खदानों को केंद्र और राज्य साथ मिलकर कानूनी मंजूरी दे। हालांकि केंद्र सरकार ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया।’’

पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में गूगल, फेसबुक को समाचार के लिए करना …