Tejashwi Yadav On Prashant Kishor
Tejashwi Yadav Statement: नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के माहौल में इन दिनों बयानबाजी का दौर देखने को मिल रहा है। विपक्षी पार्टियां किसी न किसी मुद्दे को लोकर भाजपा पर निशाना साध रही है। इसी बीच अक्सर अपने बयानों के चलते चर्चा में रहने वाले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने हाल ही में एक बयान दिया है।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “भाजपा महंगाई की मां और बेरोजगारी की बाप है। इस बार जो भी 25 साल के ऊपर हैं और पहली बार मतदान करने वाले सभी मतदाता भाजपा के खिलाफ मतदान कर रहे हैं।” चिराग पासवान के 300 पार वाले बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा की वो तो हमारे चाचा को जेल भेजवाना चाहते थे।
#WATCH बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “भाजपा महंगाई की मां और बेरोजगारी की बाप है। पहली बार मतदान करने वाले सभी मतदाता भाजपा के खिलाफ मतदान कर रहे हैं…” pic.twitter.com/bhmCuUkT7X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2024
बता दें कि चुनावी माहौल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के नेता जंगलराज को लेकर लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर निशाना साध रहे हैं। तेजस्वी ने इसका पलटवार करते हुए कहा कि जो लोग जंगलराज चिल्लाते हैं, वही आज जंगलराज कायम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के दौरान हुई झड़प की शिकायत चुनाव आयोग से की गई है।