Special session of Parliament: बीजेपी ने सांसदो के लिए जारी किया व्हिप, दिए यह अहम निर्देश
Special session of Parliament: 18 सितंबर से शुरू हो रहे संसद के विशेष सत्र के लिए BJP ने पार्टी के सांसदों को एक लाइन का व्हिप जारी किया है।
Special session of Parliament
Special session of Parliament: नई दिल्ली। 18 सितंबर से शुरू होने जा रहे संसद के विशेष सत्र को लेकर भाजपा ने लोकसभा के सभी पार्टी सांसदों को अत्यंत महत्वपूर्ण विधायी कार्यों पर चर्चा करने और सरकार के रुख का समर्थन करने के लिए 18 से 22 सितंबर तक सदन में उपस्थित रहने के लिए लाइन व्हिप जारी किया है।
BJP issues a line whip to all party MPs of Lok Sabha to be present in the house from 18th to 22nd September to discuss very important legislative business and support the government’s stand. pic.twitter.com/lgtB98KrWb
— ANI (@ANI) September 14, 2023
Read more: MP Congress 1st list hold: मध्य प्रदेश कांग्रेस की सूची hold! टिकट हुए तय, अब इस दिन जारी होगी लिस्ट
लोकसभा सचिवालय के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से बताया गया है कि बाक़ी कार्यवाही से अलग सत्र के पहले दिन 18 सितंबर को दोनों सदनों में संसद के 75 साल के सफ़र पर चर्चा की जाएगी। इसके तहत संविधान सभा से लेकर संसद की उपलब्धियों, अनुभवों और यादों की चर्चा की जाएगी।

Facebook



