BJP आईटी सेल के चीफ ने पार्टी छोड़ी, अपने ही प्रदेशाध्यक्ष पर लगाया यह सनसनीखेज आरोप

  •  
  • Publish Date - March 6, 2023 / 05:20 PM IST,
    Updated On - March 6, 2023 / 05:20 PM IST

BJP IT cell chief left the party: तमिलनाडु में बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख सीटीआर निर्मल कुमार पार्टी से इस्तीफा देने के कुछ घंटे बाद एआईएडीएमके में शामिल हो गए। अपने इस्तीफे में निर्मल ने राज्य के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के.अन्नामलाई पर कई लोगों की ‘जासूसी’ कराने का आरोप लगाया। बकौल निर्मल, 2019 में अन्नामलाई के बीजेपी प्रमुख बनने के बाद से पार्टी का ढांचा बिगड़ गया।

बहु-बेटे नहीं करते थे देखभाल, परेशान बुजुर्ग ने राज्यपाल को सौंप दी अपनी डेढ़ करोड़ की संपत्ति

इस राज्य में नहीं बचा कोई विपक्ष, BJP समेत सबसे बड़े विपक्षी दल ने भी सरकार को दे दिया समर्थन

BJP IT cell chief left the party: निर्मल कुमार ने अपने इस्तीफे में सीधे तौर पर अन्नामलाई का नाम नहीं लिया लेकिन परोक्ष तौर पर उन्हें ही पार्टी छोड़ने के लिए जिम्मेदार बताया है। निर्मल ने इस्तीफे में कहा, “मैं उस व्यक्ति के साथ कैसे काम कर सकता हूं जो एक बाहरी मंत्री (डीएमके) के लिए आक्रामक तरीके से बात कर रहा है या फिर काम कर रहा है। उस मंत्री के साथ मेरी कानूनी लड़ाई है और वो पर्दे के पीछे से उससे बातचीत कर रहा है।”

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक