‘ट्रेन की टिकट भेज रहा हूं…राजस्थान आकर रेप पीड़िता को न्याय दिलाएं’ भाजपा नेता ने प्रियंका गांधी से की न्याय दिलाने की मांग
राजस्थान आकर रेप पीड़िता को न्याय दिलाएं BJP Leader Jitendra Gothwal Send Train Ticket to Priyanka Gandhi and Demands Justice for Rape Victim
जयपुर: BJP Leader Jitendra Gothwal प्रदेश के कांग्रेस विधायक जौहरी लाल मीणा के बेटे पर 10 वीं कक्षा की छात्रा ने रेप का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर प्रदेश में सियासी पारा चरम पर है। भाजपा नेताओं ने जौहरी लाल मीणा सहित कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। बीजेपी नेता जितेंद्र गोठवाल ने कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी से पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है, साथ ही राजस्थान आने के लिए ट्रेन की टिकट भी भेजी है।
BJP Leader Jitendra Gothwal जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि प्रदेश में रेप की घटनाएं बढ़ रही हैं। डेढ़ महीने पहले भी अलवर में एक मूक-बधिर लड़की के साथ रेप हुआ था, जिसे सरकार ने झूठा साबित कर दिया। उस समय भी प्रियंका गांधी सवाई माधोपुर के रणथंबोर में टाइगर देखने आई थीं, जबकि प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश चुनावों में नारा दिया था कि ‘मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं।’
जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि मैंने प्रियंका गांधी को ट्वीट करते हुए रेल टिकट भेजकर यह अहसास दिलाने की कोशिश की है कि राजस्थान में भी कांग्रेस की सरकार है, जहां दिन प्रतिदिन रेप की घटनाएं घटित हो रही हैं। यहां राजस्थान में लड़कियां लड़ नहीं पा रही हैं। बीजेपी नेता ने कहा कि उसमें भी यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस MLA का बेटा ही इस तरह की वारदात में शामिल है लेकिन प्रियंका गांधी और मुख्यमंत्री की तरफ से कोई बयान नहीं आया।
जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि यदि प्रियंका गांधी के दिल में महिलाओं को लेकर पीड़ा है तो वे राजस्थान जरूर आएंगी। राजस्थान में लड़कियां लड़ नहीं पा रही हैं। इसलिए हम चाहते हैं कि प्रियंका गांधी राजस्थान आएं और यहां लड़कियों को लड़ने की प्रेरणा दें। गोठवाल ने कहा कि वो और बीजेपी कार्यकर्ता कल सुबह दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगे और वहां प्रियंका गांधी का इंतजार करेंगे, जिससे वह ट्रेन में बैठकर राजस्थान आ सकें और लड़कियों को लड़ना सिखा सकें।
राजस्थान में कांग्रेस विधायक के बेटे ने एक नाबालिग से बलात्कार किया है ।
नाबालिग लड़की आपके विधायक के बाहुबल के आगे लड़ नहीं पा रही !@priyankagandhi जी, आपके लिए रेल की टिकट भेज रहा हूँ । तुरंत जयपुर आइए । क्योंकि राजस्थान में भी “लड़कियाँ हैं, लड़ नहीं पा रही हैं” ! pic.twitter.com/fYlFYmUqQr
— Jitender Gothwal (@JitenGothwal) March 27, 2022

Facebook



