कोलकाता: Bengal Bandh Update News कोलकाता में आरजी कर अस्तपताल की लेडी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर केस का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस केस को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। कल मंलगवार को पूरे बंगाल में नबन्ना मार्च किया गया। जिसके बाद आज पूरे बंगाल को 12 घंटे के लिए बंद करने का आह्वान किया है। बंगाल बंद के विरोध में प्रदेश भाजपा द्वारा बुधवार को बुलाए गए 12 घंटे के बंगाल बंद का व्यापक असर दिख रहा है।
Bengal Bandh Update News आज सुबह से ही बंद के समर्थक सड़कों पर उतरे है और हावड़ा व सियालदह मंडल सहित कई जगहों पर ट्रेन सेवा को बाधित कर दिया। विभिन्न स्टेशनों पर बंद समर्थक ट्रेन के सामने खड़े होकर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे दूरगामी ट्रेन सेवा भी प्रभावित हुई है। वहीं बंद के बीच बीजेपी नेता पर फायरिंग हुई है। इस हमले में दो लोग घायल हुए हैं।
विरोध प्रदर्शन के बीच पुलिस ने भाजपा लॉकेट चटर्जी को हिरासत में ले लिया है। भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा कि “कुछ नहीं होगा, जितना ज़्यादा लोगों को हिरासत में लिया जाएगा, उतने ज़्यादा लोग विरोध में शामिल होंगे। यह लोगों का गुस्सा है और वे सड़क पर हैं। पुलिस लोगों को हिरासत में ले सकती है लेकिन विचार को नहीं।”
#WATCH | West Bengal | BJP leader Locket Chatterjee says, “Nothing will happen, the more they detain, the more people will join the protest. This is the anger of people and they are on the road. Police can detain people but not to the idea.” https://t.co/eO7pqFsmx4 pic.twitter.com/8OBnhncWJq
— ANI (@ANI) August 28, 2024
पश्चिम बंगाल पुलिस ने अलीपुरद्वार में प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। कल नबान्ना अभियान के दौरान पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल करने के बाद राज्य सरकार के खिलाफ विरोध जताने के लिए भाजपा ने 12 घंटे का ‘बंगाल बंद’ बुलाया है।
अगला प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन भुवनेश्वर में
10 hours ago