बच्चों के साथ चोर सिपाही के खेल में बीजेपी नेता के रिवॉल्वर से चली गोली, 11 साल के लड़के की मौत

भारतीय जनता पार्टी नेता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से बच्चों के खेल-खेल में चली गोली लगने से 11 साल के एक बच्चे की मौत हो गयी

  •  
  • Publish Date - July 31, 2022 / 08:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

BJP supporter panchayat representative murdered in Hajipur, Bihar

कौशांबी (उत्तर प्रदेश)।  उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के करारी क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से बच्चों के खेल-खेल में चली गोली लगने से 11 साल के एक बच्चे की मौत हो गयी। इस मामले में रविवार की शाम नेता सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गयी है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

ये भी पढ़ें :  ’अब देश में लड़ाई ’बिकाऊ’ और ’टिकाऊ’ के बीच…लोकतंत्र बचाना है तो ’टिकाऊ’ को चुनो, पूर्व सीएम का बड़ा बयान

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने यहां बताया कि गत शनिवार की शाम को करारी थाना क्षेत्र के करारी कस्बा निवासी भाजपा के जिला महामंत्री संजय जायसवाल के घर में उनका बेटा और पड़ोसियों के बच्चे चोर-सिपाही का खेल खेल रहे थे।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान जायसवाल का लगभग 11 वर्षीय पुत्र घर में लोड कर रखी पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर उठा लाया और खेल—खेल में ही उससे रिवाल्वर चल गई, जो पड़ोसी रामेश्वर प्रसाद वर्मा के 11 वर्षीय बेटे अनंत के सीने में जा लगी, इस घटना में अनंत की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें :  कांग्रेस ने तीन विधायकों को पार्टी से किया निलंबित, पकडाए थे नोटों के जखीरे के साथ

सिंह ने बताया कि घटना में मृतक अनंत के पिता की तहरीर पर भाजपा के जिला महामंत्री संजय जायसवाल, उनके बेटे वेदांत, भतीजे नित्यम व संजय जायसवाल की भाभी के विरुद्ध आज शाम हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया, मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

और भी है बड़ी खबरें…