Sudhanshu Trivedi on Election Results
रायपुर ब्रेकिंग ,
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुकमा जिले में पांच ईनामी नक्सलियों का आत्म समर्पण करने पर स्वागत किया ,
सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया कि
आज सुकमा जिले में 5 ईनामी नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण करने की खबर मिली ,
जवानों के साहस को सलाम और हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्य धारा में लौटे नक्सलियों का स्वागत करता हूं ,
नक्सलवाद के खात्मे तक हमारी नक्सलवाद उन्मूलन की नीति जारी रहेगी, बस्तर को भयमुक्त करना हमारा लक्ष्य है,
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें विक्रम संपत द्वारा लिखित पुस्तक 'शिवा' भेंट की।
#WATCH उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें विक्रम संपत द्वारा लिखित पुस्तक 'शिवा' भेंट की।
(सोर्स: राजभवन) pic.twitter.com/5vjeHphtOF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2024
गौतम गंभीर के "मैं भारतीय टीम का कोच बनना पसंद करूंगा" वाले बयान पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और पूर्व BCCI प्रमुख सौरव गांगुली ने कहा, "अगर वे ऐसा करना चाहते हैं, तो मुझे लगता है कि वे कोच के लिए बहुत अच्छे उम्मीदवार होंगे।"
#WATCH गौतम गंभीर के "मैं भारतीय टीम का कोच बनना पसंद करूंगा" वाले बयान पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और पूर्व BCCI प्रमुख सौरव गांगुली ने कहा, "अगर वे ऐसा करना चाहते हैं, तो मुझे लगता है कि वे कोच के लिए बहुत अच्छे उम्मीदवार होंगे।" pic.twitter.com/Gea7r6s11t
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2024
इंदौर: म.प्र. सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह के बयान पर कहा, "दिग्विजय सिंह ने नतीजे आने से पहले ही EVM को दोष देना शुरू कर दिया। इसका मतलब है कि उन्होंने हार मान ली है..."
#WATCH इंदौर: म.प्र. सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह के बयान पर कहा, "दिग्विजय सिंह ने नतीजे आने से पहले ही EVM को दोष देना शुरू कर दिया। इसका मतलब है कि उन्होंने हार मान ली है..." pic.twitter.com/MUZO0vsCe1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2024
रायपुर ब्रेकिंग
भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल और सांसद सुनील सोनी ने बलौदा बाजार -भाटापारा में ली काउंटिंग एजेंटों की बैठक,
मतगणना के संबंध में बरती जाने वाली सावधानियों सहित विभिन्न विषयों पर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन,
पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा,वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक बजाज सहित जिला भाजपा अध्यक्ष एवं संगठन के पदाधिकारीगण मौजूद थे ,
जबलपुर- एयर एम्बुलेंस से लाया गया कलेक्टर दीपक सक्सेना के बेटे का शव
अंतिम यात्रा में उमड़ी शहरवासियों की भीड़
गौरीघाट मुक्तिधाम में हुआ अंतिम संस्कार
कलेक्टर पिता ने नम आंखों से दी 20 वर्षीय पुत्र को अंतिम विदाई
दिल्ली में हीटस्ट्रोक से कल हुआ था 20 वर्षीय पुत्र अमोल सक्सेना का निधन।
सभी एग्जिट पोल 325-400 सीटें NDA की दिखा रहे हैं। कल जब नतीजे आएंगे निश्चित तौर पर 100% 400 पार होने वाला है। विकसित भारत के लिए नई सुबह कल हो रही है। गोवा में भाजपा दोनों सीटें जीत रही है...: गोवा CM प्रमोद सावंत
गौतम गंभीर के "मैं भारतीय टीम का कोच बनना पसंद करूंगा" वाले बयान पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और पूर्व BCCI प्रमुख सौरव गांगुली ने कहा, "अगर वे ऐसा करना चाहते हैं, तो मुझे लगता है कि वे कोच के लिए बहुत अच्छे उम्मीदवार होंगे।"
पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "ये(एग्जिट पोल) मोदी का पोल है। जनता के एग्जिट पोल में INDIA गठबंधन जीत रही है। कम से कम 290 सीटें INDIA गठबंधन जीत रहा है। 2020 में जो धांधली हुई थी, इस बार बिहार की जनता उस धांधली को बर्दाश्त नहीं करेगी।"
करनाल: आगामी लोकसभा चुनाव नतीजों पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "चुनाव आयोग ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं कल मतगणना है, मोदी सरकार पिछले 10 सालों में लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरी है...सिर्फ घोषणा बाकी है, देश ने पीएम मोदी को एकतरफा बहुमत दे दिया है आने वाले समय में पीएम मोदी के नेतृत्व में ये भारत और मजबूती से आगे बढ़े और सशक्त हो... "
इंदौर: शहर में नाइट कल्चर के विरोध में बीजेपी विधायक आगे आए। भाजपा विधायक गोलू शुक्ला ने नाइट कल्चर बंद करने के लिए सीएम को पत्र लिखा। नाइट कल्चर से युवाओं में नशे की लत लगने की कही बीजेपी विधायक ने बात। इंदौर के गौरव शाली इतिहास और संस्कृति का हवाला दिया। पब और बार को भी समय से बंद करवाने के लिए सीएम से की सख्ती की मांग।
दिल्ली: भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "कांग्रेस से मैं सवाल पूछना चाहता हूं कि क्या पिछले वर्ष तेलंगाना और कर्नाटक में चुनाव आयोग ने सही काम किया और केवल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में गलत काम किया था। क्या 2018 में राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अच्छा काम किया था लेकिन 2023 में गड़बड़ हो गया। ये आप किस प्रकार का भ्रम फैला रहे हैं....जय-पराजय होती रहती है लेकिन लोकतंत्र के ऊपर आक्षेप मत करिए। पूरे देश को पप्पू मत समझिए...पराजय दिख रही है तो पराजय आप अनेक बार हुए हैं....आप इमानदारी से परिणाम का इंतजार करिए। हम भी कर रहे हैं। 20घंटे के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।"
हरिद्वार (उत्तराखंड): हरिद्वार में लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जिला मजिस्ट्रेट धीरज सिंह गर्ब्याल ने बताया, "काउंटिंग ऑब्जर्वर आज आए हैं। सभी ड्यूटी लगा दी गई हैं। ITBP और पुलिस की तैनाती की गई है। सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त सुरक्षाबल हमारे पास है। जनपद में धारा 144 लगी हुई है।"
गाज़ीपुर (यूपी): गाज़ीपुर से सपा उम्मीदवार अफज़ाल अंसारी ने कहा, "एग्जिट पोल पहले से बना के रखा गया था...INDIA गठबंधन 300 से अधिक लोकसभा सीटें हासिल कर सकती है, बीजेपी लगभग 250 लोकसभा सीटें जीतेगी...पीएम मोदी को वाराणसी में पहले से भी कम वोट मिलने वाले हैं...मैं अपना रिकॉर्ड तोड़ दूंगा..."
दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना और ‘विजय मार्च’ पर DCP ट्रैफिक नई दिल्ली रेंज प्रशांत गौतम ने बताया, "नई दिल्ली ज़िले में हमारे पास गोल मार्केट में एक मतगणना केंद्र है। करीब 50 लोगों का स्टाफ गोल मार्केट के आसपास ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए रहेगा। गोल मार्केट के अलावा ज़िले में 300-350 का स्टाफ ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए रहेगा...अगर किसी का जीत का जुलूस निकल रहा है तो हम ट्रैफिक को डायवर्ट करेंगे जिससे जनता को समस्या न आए..."
ट्रेन में आग लगने की सूचना पीसीआर को शाम 4:41 बजे मिली। मौके पर पाया गया कि ताज एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बों में आग लगी है। ट्रेन को रोका गया। कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है। रेलवे द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है: डीसीपी रेलवे
सभी कांग्रेस उम्मीदवारों,INDIA गठबंधन के मतगणना प्रक्रिया में शामिल एजेंट्स को दिल्ली AICC मुख्यालय से निर्देश
मतगड़ना के दिन सुबह मतगणना स्थल पर पहुंचे और आखिरी वोट की गिनती होने तक काउंटिंग टेबल को ना छोड़ें
काउंटिंग एजेंट्स हर हाल में फॉर्म 17-सी और EVM के कुल वोटों की संख्या का मिलान करें
काउंटिंग एजेंट्स मिलान ना होने पर संबंधित अधिकारियों से आपत्ति दर्ज करवाएं
गड़बड़ी होने पर एजेंट्स और प्रत्याशी कांग्रेस वॉर रूम को अपडेट दें
सभी कांग्रेस विधायक नज़र रखें,मतगणना स्थल के बाहर दौरे करते रहें
एग्जिट पोल से केवल भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास किया गया है
कांग्रेस ने जनता के लिए जारी किया टोल फ्री नंबर,गड़बड़ी का वीडियो भेजने की अपील की
विवेक विहार में बेबी केयर अस्पताल अग्निकांड मामले में कड़कड़डूमा कोर्ट ने डॉ. आकाश की ज़मानत याचिका खारिज कर दी। उन्हें अस्पताल के मालिक डॉ. नवीन खिची के साथ गिरफ्तार किया गया था।
फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश: एग्जिट पोल पर समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने कहा, "एग्जिट पोल फर्जी हैं...यह INDIA गठबंधन और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को हतोत्साहित करने का प्रयास है...बीजेपी वाराणसी, लखनऊ और गोरखपुर लोकसभा सीट के आसपास के इलाकों से एक भी सीट नहीं जीत रही है...समाजवादी पार्टी और INDIA गठबंधन उत्तर प्रदेश में कम से कम 60 सीटें जीत रही हैं..।"
रायपुर
डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा बयान
लोकतंत्र बनाम माओवाद कार्यक्रम में चर्चा के बाद बोले विजय शर्मा
बस्तर के विकास मार्ग पर बाधा बनने वाले किसी भी व्यक्ति से चर्चा करने को तैयार है सरकार, हाथ जोड़कर निवेदन है कि वे चर्चा करें
भोपाल
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
एग्जिट पोल पर बोले पटवारी
बीजेपी नेताओं ने बोला वहीं एग्जिट पोल ने बोला
एग्जिट पोल की अलग–अलग कहानी है
कई विसंगतियां देखने को मिली
12 से 13 सीट पर कांग्रेस जीतेगी
ये आंकड़ा एग्जिट पोल से विपरीत है
18 घंटे में एग्जिट पोल की पोल खुल जाएगी
कांग्रेस का मनोबल बना हुआ हैं
हमारा नेता और कार्यकर्ता निराश नहीं हैं
एग्जिट पोल से हमे कोई फर्क नहीं पड़ेगा
एमपी की हालत ठीक नहीं है
एसबीआई ने सरकार को कर्ज देने से इंकार कर दिया
एमपी में क्राइम बढ़ रहा, एससी एसटी होना अभिशाप है
तीन C कर्ज, क्राइम, करप्शन एमपी में हैं
295 से ज्यादा सीट कांग्रेस की आएगी
इंदौर
एमबीए फर्स्ट सेमेस्टर पेपर लीक मामला
डीएवीवी ने किया प्रशासनिक फेरबदल
डिप्टी रजिस्ट्रार रचना ठाकुर को बदला
वापस लिया परीक्षा नियंत्रक व गोपनीय विभाग का चार्ज
डिप्टी रजिस्ट्रार प्रज्ज्वल खरे को दिए दोनों चार्ज
गोपनीय विभाग में भी फेरबदल
असिस्टेंट रजिस्ट्रार वीना गुप्ता को हटाया
असिस्टेंट रजिस्ट्रार प्रतिभा बघेल को दिया प्रभार
वीना गुप्ता को लेकर कर्मचारियों ने ली थी आपत्ति
जबलपुर- एक्ज़िट पोल को मोदी पोल बताने के राहुल गांधी के बयान पर बोले BJP विधायक अभिलाष
राहुल हैं हास्य के पात्र,जनता उन्हें नहीं लेती सीरियस
राहुल गांधी की कढ़ाई में कल ना मगज रहेगा ना बूंदी
EVM पर दिग्विजय सिंह के बयान पर बोले BJP विधायक
दिग्गी राजा समझ लें, EVM का मतलब 'एवरी वोट फ़ॉर मोदी' है
कल EVM खुलते ही राजगढ़ से भी खिसक जाएगी कांग्रेस की ज़मीन
एमपी में BJP का मिशन 29 होगा साकार।
खरगोन-
मां और दो बेटियों से मारपीट कर पत्थर से हमले का मामला
पुलिस ने 12 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 7 आरोपी फरार
गिरफ्तार आरोपियों में 4 महिलाएं शामिल
रविवार को राधा वल्लभ मार्केट में किया था हमला
खरगोन कोतवाली थाने की थी घटना
जगदलपुर-
लोकतंत्र बनाम माओवाद कार्यक्रम में भावुक हुए वन मंत्री केदार कश्यप
वन मंत्री केदार कश्यप अपने भाषण के दौरान हुए भावुक
बस्तर में शहीद हुए जवानों और उनके परिवार को याद कर हुए भावुक
निर्दोष आदिवासियों की निर्मम हत्या की घटनाओं को याद कर हुए भावुक
मुरैना -
पेट्रोल के पैसे नहीं देने को लेकर विवाद
पेट्रोल पंप संचालक के साथ की मारपीट
आधा दर्जन बदमाशों ने पंप पर की मारपीट
घटना में दो लोग हुए घायल, जिला अस्पताल में भर्ती
मारपीट की घटना हुई CCTV में कैद
शिकायत के बाद पुलिस ने क्रॉस मामला किया दर्ज
जौरा थाना क्षेत्र के धमकन रोड की घटना
बेंगलुरु, कर्नाटक: एग्जिट पोल पर बीजेपी नेता सीटी रवि ने कहा, "बीजेपी जीतेगी...पीएम मोदी फिर एक बार प्रधानमंत्री बनेंगे। जनता ने पीएम मोदी के ऊपर विश्वास किया हुआ है...
#WATCH बेंगलुरु, कर्नाटक: एग्जिट पोल पर बीजेपी नेता सीटी रवि ने कहा, "बीजेपी जीतेगी...पीएम मोदी फिर एक बार प्रधानमंत्री बनेंगे। जनता ने पीएम मोदी के ऊपर विश्वास किया हुआ है... pic.twitter.com/3An9t29jct
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2024
भाटापारा-
बरौनी एक्सप्रेस में महिला ने दिया बच्चे को जन्म
बिहार से छपरा के लिए सफर कर रही महिला
ट्रेन में शुरू हुआ था प्रसव पीड़ा
जीआरपी जवान हेमंत यदु और यशवंत यादव ने दिया सूझबूझ का परिचय
जीआरपी जवान जच्चा बच्चा को जिला अस्पताल पहुंचाया
जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित है
मेरठ: चलती कार में चार लोग जिंदा जल गए। एसएसपी मेरठ रोहित सिंह का कहना है, "... कल देर शाम गाजियाबाद से हरिद्वार जा रही एक कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाई... चारों मृतकों की पहचान 20 वर्षीय ललित निवासी थाना मोहम्मदपुर किरी, ककोड़ जिला, बुलंदशहर, 40 वर्षीय रजनी निवासी थाना मोहम्मदपुर किरी, ककोड़ जिला, बुलंदशहर, 29 वर्षीय राधा निवासी गौतमबुद्ध नगर, 50 वर्षीय कविता निवासी मोदीनगर, गाजियाबाद के रूप में हुई है। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और पहचान के लिए डीएनए सैंपल सुरक्षित रखे जा रहे हैं। प्रथम दृष्टया कार मॉडिफाइड सीएनजी लग रही है, जिसके कारण गड़बड़ी की आशंका है।"
#WATCH | Meerut: Four people burnt alive in a moving car.
SSP Meerut Rohit Singh says, "... Late last evening, a car travelling from Ghaziabad to Haridwar suddenly caught fire. Four people in the car died on the spot. The pedestrians informed the police after which the police… pic.twitter.com/IVZevlM5Dq— ANI (@ANI) June 3, 2024
जबलपुर- कलेक्टर दीपक सक्सेना के पुत्र के निधन के बाद चुनाव आयोग ने लिया फैसला
IAS अनय द्विवेदी बनाए गए रिटर्निंग ऑफिसर
पदभार संभालकर अनय द्विवेदी ने लिया मतगणना तैयारी का जायजा
मतगणना केंद्र पहुंचकर करवाई मॉक ड्रिल
जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर में कल होनी है मतगणना।
पटना (बिहार): भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "इस INDIA गठबंधन की जबरदस्त हार होने वाली है ये 4 तारीख के बाद बिखरने वाला है।"
#WATCH पटना (बिहार): भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "इस INDIA गठबंधन की जबरदस्त हार होने वाली है ये 4 तारीख के बाद बिखरने वाला है।" pic.twitter.com/fmOjMBVCXv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2024
छत्तीसगढ़ में दूध,बिजली, टोल टैक्स के दर में वृद्धि
मामले पर पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू ने कहा
भाजपा चुनाव खत्म होने का इंतजार कर रही थी
चुनाव में जिन कंपनियों ने BJP को उपकृत किया है
अब इन कंपनियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है
INDIA Live News & Latest Updates 3rd June 2024 : दिल्ली: भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “कांग्रेस से मैं सवाल पूछना चाहता हूं कि क्या पिछले वर्ष तेलंगाना और कर्नाटक में चुनाव आयोग ने सही काम किया और केवल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में गलत काम किया था। क्या 2018 में राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अच्छा काम किया था लेकिन 2023 में गड़बड़ हो गया। ये आप किस प्रकार का भ्रम फैला रहे हैं….जय-पराजय होती रहती है लेकिन लोकतंत्र के ऊपर आक्षेप मत करिए। पूरे देश को पप्पू मत समझिए…पराजय दिख रही है तो पराजय आप अनेक बार हुए हैं….आप इमानदारी से परिणाम का इंतजार करिए। हम भी कर रहे हैं। 20घंटे के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।”
#WATCH दिल्ली: भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “कांग्रेस से मैं सवाल पूछना चाहता हूं कि क्या पिछले वर्ष तेलंगाना और कर्नाटक में चुनाव आयोग ने सही काम किया और केवल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में गलत काम किया था। क्या 2018 में राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अच्छा काम किया था… pic.twitter.com/ui2FeKWWTQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2024
INDIA Live News & Latest Updates 3rd June 2024 : दिल्ली: तुगलकाबाद-ओखला के बीच ताज एक्सप्रेस के दो डिब्बों में आग लग गई। सभी यात्री सुरक्षित हैं: उत्तर रेलवे के सीपीआरओ घटनास्थल पर 6 दमकल गाड़ियां भेजी गईं। डीसीपी रेलवे ने बताया कि किसी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है।
#WATCH दिल्ली: तुगलकाबाद-ओखला के बीच ताज एक्सप्रेस के दो डिब्बों में आग लग गई। सभी यात्री सुरक्षित हैं: उत्तर रेलवे के सीपीआरओ
घटनास्थल पर 6 दमकल गाड़ियां भेजी गईं। डीसीपी रेलवे ने बताया कि किसी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है। pic.twitter.com/utcMBR1dz8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2024
दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बीजेपी नेताओं की बैठक खत्म हुई। भाजपा नेता विनोद तावड़े ने बताया, “कल की मतगणना और चुनाव की समीक्षा की एक बैठक हुई। चुनाव में 7 चरणों में क्या वोटिंग रही उस पर चर्चा हुई…आने वाले कल जब मतगणना होगी तो पूरे देश और प्रदेश के मतगणना की रचना जो पार्टी की ओर से लगनी चाहिए जिस प्रकार सभी बूथ पर काउंटिंग एजेंट समय पर पहुंचे, कही पर कोई दिक्कत हो तो पार्टी के पदाधिकारी ध्यान दें। चुनाव की समीक्षा और काउंटिंग की तैयारी पर हमने आज चर्चा की…”
#WATCH दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बीजेपी नेताओं की बैठक खत्म हुई।
भाजपा नेता विनोद तावड़े ने बताया, “कल की मतगणना और चुनाव की समीक्षा की एक बैठक हुई। चुनाव में 7 चरणों में क्या वोटिंग रही उस पर चर्चा हुई…आने वाले कल जब मतगणना होगी तो पूरे देश और… pic.twitter.com/jpsFaW6Ywc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2024
इससे पहले चुनाव आयोग ने 16 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें लोकसभा और 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चुनाव आयोग इस कॉन्फ्रेंस में 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर कुछ नई जानकारी साझा कर सकता है।
विपक्षी नेताओं ने चुनाव आयोग पर मतदान प्रतिशत देर से जारी करने के आरोप लगाए थे, आयोग इसे लेकर भी बयान जारी कर सकता है। इसके अलावा रविवार को NDA और INDI गठबंधन के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने अलग-अलग चुनाव आयोग के दिल्ली हेडक्वार्टर पहुंचकर काउंटिंग को लेकर अपनी मांगें रखीं। आयोग इस पर भी आज चर्चा कर सकता है।
रायपुर ब्रेकिंग ,
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुकमा जिले में पांच ईनामी नक्सलियों का आत्म समर्पण करने पर स्वागत किया ,
सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया कि
आज सुकमा जिले में 5 ईनामी नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण करने की खबर मिली ,
जवानों के साहस को सलाम और हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्य धारा में लौटे नक्सलियों का स्वागत करता हूं ,
नक्सलवाद के खात्मे तक हमारी नक्सलवाद उन्मूलन की नीति जारी रहेगी, बस्तर को भयमुक्त करना हमारा लक्ष्य है,
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें विक्रम संपत द्वारा लिखित पुस्तक 'शिवा' भेंट की।
#WATCH उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें विक्रम संपत द्वारा लिखित पुस्तक 'शिवा' भेंट की।
(सोर्स: राजभवन) pic.twitter.com/5vjeHphtOF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2024
गौतम गंभीर के "मैं भारतीय टीम का कोच बनना पसंद करूंगा" वाले बयान पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और पूर्व BCCI प्रमुख सौरव गांगुली ने कहा, "अगर वे ऐसा करना चाहते हैं, तो मुझे लगता है कि वे कोच के लिए बहुत अच्छे उम्मीदवार होंगे।"
#WATCH गौतम गंभीर के "मैं भारतीय टीम का कोच बनना पसंद करूंगा" वाले बयान पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और पूर्व BCCI प्रमुख सौरव गांगुली ने कहा, "अगर वे ऐसा करना चाहते हैं, तो मुझे लगता है कि वे कोच के लिए बहुत अच्छे उम्मीदवार होंगे।" pic.twitter.com/Gea7r6s11t
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2024
इंदौर: म.प्र. सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह के बयान पर कहा, "दिग्विजय सिंह ने नतीजे आने से पहले ही EVM को दोष देना शुरू कर दिया। इसका मतलब है कि उन्होंने हार मान ली है..."
#WATCH इंदौर: म.प्र. सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह के बयान पर कहा, "दिग्विजय सिंह ने नतीजे आने से पहले ही EVM को दोष देना शुरू कर दिया। इसका मतलब है कि उन्होंने हार मान ली है..." pic.twitter.com/MUZO0vsCe1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2024
रायपुर ब्रेकिंग
भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल और सांसद सुनील सोनी ने बलौदा बाजार -भाटापारा में ली काउंटिंग एजेंटों की बैठक,
मतगणना के संबंध में बरती जाने वाली सावधानियों सहित विभिन्न विषयों पर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन,
पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा,वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक बजाज सहित जिला भाजपा अध्यक्ष एवं संगठन के पदाधिकारीगण मौजूद थे ,
जबलपुर- एयर एम्बुलेंस से लाया गया कलेक्टर दीपक सक्सेना के बेटे का शव
अंतिम यात्रा में उमड़ी शहरवासियों की भीड़
गौरीघाट मुक्तिधाम में हुआ अंतिम संस्कार
कलेक्टर पिता ने नम आंखों से दी 20 वर्षीय पुत्र को अंतिम विदाई
दिल्ली में हीटस्ट्रोक से कल हुआ था 20 वर्षीय पुत्र अमोल सक्सेना का निधन।
सभी एग्जिट पोल 325-400 सीटें NDA की दिखा रहे हैं। कल जब नतीजे आएंगे निश्चित तौर पर 100% 400 पार होने वाला है। विकसित भारत के लिए नई सुबह कल हो रही है। गोवा में भाजपा दोनों सीटें जीत रही है...: गोवा CM प्रमोद सावंत
गौतम गंभीर के "मैं भारतीय टीम का कोच बनना पसंद करूंगा" वाले बयान पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और पूर्व BCCI प्रमुख सौरव गांगुली ने कहा, "अगर वे ऐसा करना चाहते हैं, तो मुझे लगता है कि वे कोच के लिए बहुत अच्छे उम्मीदवार होंगे।"
पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "ये(एग्जिट पोल) मोदी का पोल है। जनता के एग्जिट पोल में INDIA गठबंधन जीत रही है। कम से कम 290 सीटें INDIA गठबंधन जीत रहा है। 2020 में जो धांधली हुई थी, इस बार बिहार की जनता उस धांधली को बर्दाश्त नहीं करेगी।"
करनाल: आगामी लोकसभा चुनाव नतीजों पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "चुनाव आयोग ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं कल मतगणना है, मोदी सरकार पिछले 10 सालों में लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरी है...सिर्फ घोषणा बाकी है, देश ने पीएम मोदी को एकतरफा बहुमत दे दिया है आने वाले समय में पीएम मोदी के नेतृत्व में ये भारत और मजबूती से आगे बढ़े और सशक्त हो... "
इंदौर: शहर में नाइट कल्चर के विरोध में बीजेपी विधायक आगे आए। भाजपा विधायक गोलू शुक्ला ने नाइट कल्चर बंद करने के लिए सीएम को पत्र लिखा। नाइट कल्चर से युवाओं में नशे की लत लगने की कही बीजेपी विधायक ने बात। इंदौर के गौरव शाली इतिहास और संस्कृति का हवाला दिया। पब और बार को भी समय से बंद करवाने के लिए सीएम से की सख्ती की मांग।
दिल्ली: भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "कांग्रेस से मैं सवाल पूछना चाहता हूं कि क्या पिछले वर्ष तेलंगाना और कर्नाटक में चुनाव आयोग ने सही काम किया और केवल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में गलत काम किया था। क्या 2018 में राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अच्छा काम किया था लेकिन 2023 में गड़बड़ हो गया। ये आप किस प्रकार का भ्रम फैला रहे हैं....जय-पराजय होती रहती है लेकिन लोकतंत्र के ऊपर आक्षेप मत करिए। पूरे देश को पप्पू मत समझिए...पराजय दिख रही है तो पराजय आप अनेक बार हुए हैं....आप इमानदारी से परिणाम का इंतजार करिए। हम भी कर रहे हैं। 20घंटे के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।"
हरिद्वार (उत्तराखंड): हरिद्वार में लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जिला मजिस्ट्रेट धीरज सिंह गर्ब्याल ने बताया, "काउंटिंग ऑब्जर्वर आज आए हैं। सभी ड्यूटी लगा दी गई हैं। ITBP और पुलिस की तैनाती की गई है। सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त सुरक्षाबल हमारे पास है। जनपद में धारा 144 लगी हुई है।"
गाज़ीपुर (यूपी): गाज़ीपुर से सपा उम्मीदवार अफज़ाल अंसारी ने कहा, "एग्जिट पोल पहले से बना के रखा गया था...INDIA गठबंधन 300 से अधिक लोकसभा सीटें हासिल कर सकती है, बीजेपी लगभग 250 लोकसभा सीटें जीतेगी...पीएम मोदी को वाराणसी में पहले से भी कम वोट मिलने वाले हैं...मैं अपना रिकॉर्ड तोड़ दूंगा..."
दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना और ‘विजय मार्च’ पर DCP ट्रैफिक नई दिल्ली रेंज प्रशांत गौतम ने बताया, "नई दिल्ली ज़िले में हमारे पास गोल मार्केट में एक मतगणना केंद्र है। करीब 50 लोगों का स्टाफ गोल मार्केट के आसपास ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए रहेगा। गोल मार्केट के अलावा ज़िले में 300-350 का स्टाफ ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए रहेगा...अगर किसी का जीत का जुलूस निकल रहा है तो हम ट्रैफिक को डायवर्ट करेंगे जिससे जनता को समस्या न आए..."
ट्रेन में आग लगने की सूचना पीसीआर को शाम 4:41 बजे मिली। मौके पर पाया गया कि ताज एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बों में आग लगी है। ट्रेन को रोका गया। कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है। रेलवे द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है: डीसीपी रेलवे
सभी कांग्रेस उम्मीदवारों,INDIA गठबंधन के मतगणना प्रक्रिया में शामिल एजेंट्स को दिल्ली AICC मुख्यालय से निर्देश
मतगड़ना के दिन सुबह मतगणना स्थल पर पहुंचे और आखिरी वोट की गिनती होने तक काउंटिंग टेबल को ना छोड़ें
काउंटिंग एजेंट्स हर हाल में फॉर्म 17-सी और EVM के कुल वोटों की संख्या का मिलान करें
काउंटिंग एजेंट्स मिलान ना होने पर संबंधित अधिकारियों से आपत्ति दर्ज करवाएं
गड़बड़ी होने पर एजेंट्स और प्रत्याशी कांग्रेस वॉर रूम को अपडेट दें
सभी कांग्रेस विधायक नज़र रखें,मतगणना स्थल के बाहर दौरे करते रहें
एग्जिट पोल से केवल भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास किया गया है
कांग्रेस ने जनता के लिए जारी किया टोल फ्री नंबर,गड़बड़ी का वीडियो भेजने की अपील की
विवेक विहार में बेबी केयर अस्पताल अग्निकांड मामले में कड़कड़डूमा कोर्ट ने डॉ. आकाश की ज़मानत याचिका खारिज कर दी। उन्हें अस्पताल के मालिक डॉ. नवीन खिची के साथ गिरफ्तार किया गया था।
फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश: एग्जिट पोल पर समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने कहा, "एग्जिट पोल फर्जी हैं...यह INDIA गठबंधन और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को हतोत्साहित करने का प्रयास है...बीजेपी वाराणसी, लखनऊ और गोरखपुर लोकसभा सीट के आसपास के इलाकों से एक भी सीट नहीं जीत रही है...समाजवादी पार्टी और INDIA गठबंधन उत्तर प्रदेश में कम से कम 60 सीटें जीत रही हैं..।"
रायपुर
डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा बयान
लोकतंत्र बनाम माओवाद कार्यक्रम में चर्चा के बाद बोले विजय शर्मा
बस्तर के विकास मार्ग पर बाधा बनने वाले किसी भी व्यक्ति से चर्चा करने को तैयार है सरकार, हाथ जोड़कर निवेदन है कि वे चर्चा करें
भोपाल
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
एग्जिट पोल पर बोले पटवारी
बीजेपी नेताओं ने बोला वहीं एग्जिट पोल ने बोला
एग्जिट पोल की अलग–अलग कहानी है
कई विसंगतियां देखने को मिली
12 से 13 सीट पर कांग्रेस जीतेगी
ये आंकड़ा एग्जिट पोल से विपरीत है
18 घंटे में एग्जिट पोल की पोल खुल जाएगी
कांग्रेस का मनोबल बना हुआ हैं
हमारा नेता और कार्यकर्ता निराश नहीं हैं
एग्जिट पोल से हमे कोई फर्क नहीं पड़ेगा
एमपी की हालत ठीक नहीं है
एसबीआई ने सरकार को कर्ज देने से इंकार कर दिया
एमपी में क्राइम बढ़ रहा, एससी एसटी होना अभिशाप है
तीन C कर्ज, क्राइम, करप्शन एमपी में हैं
295 से ज्यादा सीट कांग्रेस की आएगी
इंदौर
एमबीए फर्स्ट सेमेस्टर पेपर लीक मामला
डीएवीवी ने किया प्रशासनिक फेरबदल
डिप्टी रजिस्ट्रार रचना ठाकुर को बदला
वापस लिया परीक्षा नियंत्रक व गोपनीय विभाग का चार्ज
डिप्टी रजिस्ट्रार प्रज्ज्वल खरे को दिए दोनों चार्ज
गोपनीय विभाग में भी फेरबदल
असिस्टेंट रजिस्ट्रार वीना गुप्ता को हटाया
असिस्टेंट रजिस्ट्रार प्रतिभा बघेल को दिया प्रभार
वीना गुप्ता को लेकर कर्मचारियों ने ली थी आपत्ति
जबलपुर- एक्ज़िट पोल को मोदी पोल बताने के राहुल गांधी के बयान पर बोले BJP विधायक अभिलाष
राहुल हैं हास्य के पात्र,जनता उन्हें नहीं लेती सीरियस
राहुल गांधी की कढ़ाई में कल ना मगज रहेगा ना बूंदी
EVM पर दिग्विजय सिंह के बयान पर बोले BJP विधायक
दिग्गी राजा समझ लें, EVM का मतलब 'एवरी वोट फ़ॉर मोदी' है
कल EVM खुलते ही राजगढ़ से भी खिसक जाएगी कांग्रेस की ज़मीन
एमपी में BJP का मिशन 29 होगा साकार।
खरगोन-
मां और दो बेटियों से मारपीट कर पत्थर से हमले का मामला
पुलिस ने 12 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 7 आरोपी फरार
गिरफ्तार आरोपियों में 4 महिलाएं शामिल
रविवार को राधा वल्लभ मार्केट में किया था हमला
खरगोन कोतवाली थाने की थी घटना
जगदलपुर-
लोकतंत्र बनाम माओवाद कार्यक्रम में भावुक हुए वन मंत्री केदार कश्यप
वन मंत्री केदार कश्यप अपने भाषण के दौरान हुए भावुक
बस्तर में शहीद हुए जवानों और उनके परिवार को याद कर हुए भावुक
निर्दोष आदिवासियों की निर्मम हत्या की घटनाओं को याद कर हुए भावुक
मुरैना -
पेट्रोल के पैसे नहीं देने को लेकर विवाद
पेट्रोल पंप संचालक के साथ की मारपीट
आधा दर्जन बदमाशों ने पंप पर की मारपीट
घटना में दो लोग हुए घायल, जिला अस्पताल में भर्ती
मारपीट की घटना हुई CCTV में कैद
शिकायत के बाद पुलिस ने क्रॉस मामला किया दर्ज
जौरा थाना क्षेत्र के धमकन रोड की घटना
बेंगलुरु, कर्नाटक: एग्जिट पोल पर बीजेपी नेता सीटी रवि ने कहा, "बीजेपी जीतेगी...पीएम मोदी फिर एक बार प्रधानमंत्री बनेंगे। जनता ने पीएम मोदी के ऊपर विश्वास किया हुआ है...
#WATCH बेंगलुरु, कर्नाटक: एग्जिट पोल पर बीजेपी नेता सीटी रवि ने कहा, "बीजेपी जीतेगी...पीएम मोदी फिर एक बार प्रधानमंत्री बनेंगे। जनता ने पीएम मोदी के ऊपर विश्वास किया हुआ है... pic.twitter.com/3An9t29jct
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2024
भाटापारा-
बरौनी एक्सप्रेस में महिला ने दिया बच्चे को जन्म
बिहार से छपरा के लिए सफर कर रही महिला
ट्रेन में शुरू हुआ था प्रसव पीड़ा
जीआरपी जवान हेमंत यदु और यशवंत यादव ने दिया सूझबूझ का परिचय
जीआरपी जवान जच्चा बच्चा को जिला अस्पताल पहुंचाया
जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित है
मेरठ: चलती कार में चार लोग जिंदा जल गए। एसएसपी मेरठ रोहित सिंह का कहना है, "... कल देर शाम गाजियाबाद से हरिद्वार जा रही एक कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाई... चारों मृतकों की पहचान 20 वर्षीय ललित निवासी थाना मोहम्मदपुर किरी, ककोड़ जिला, बुलंदशहर, 40 वर्षीय रजनी निवासी थाना मोहम्मदपुर किरी, ककोड़ जिला, बुलंदशहर, 29 वर्षीय राधा निवासी गौतमबुद्ध नगर, 50 वर्षीय कविता निवासी मोदीनगर, गाजियाबाद के रूप में हुई है। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और पहचान के लिए डीएनए सैंपल सुरक्षित रखे जा रहे हैं। प्रथम दृष्टया कार मॉडिफाइड सीएनजी लग रही है, जिसके कारण गड़बड़ी की आशंका है।"
#WATCH | Meerut: Four people burnt alive in a moving car.
SSP Meerut Rohit Singh says, "... Late last evening, a car travelling from Ghaziabad to Haridwar suddenly caught fire. Four people in the car died on the spot. The pedestrians informed the police after which the police… pic.twitter.com/IVZevlM5Dq— ANI (@ANI) June 3, 2024
जबलपुर- कलेक्टर दीपक सक्सेना के पुत्र के निधन के बाद चुनाव आयोग ने लिया फैसला
IAS अनय द्विवेदी बनाए गए रिटर्निंग ऑफिसर
पदभार संभालकर अनय द्विवेदी ने लिया मतगणना तैयारी का जायजा
मतगणना केंद्र पहुंचकर करवाई मॉक ड्रिल
जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर में कल होनी है मतगणना।
पटना (बिहार): भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "इस INDIA गठबंधन की जबरदस्त हार होने वाली है ये 4 तारीख के बाद बिखरने वाला है।"
#WATCH पटना (बिहार): भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "इस INDIA गठबंधन की जबरदस्त हार होने वाली है ये 4 तारीख के बाद बिखरने वाला है।" pic.twitter.com/fmOjMBVCXv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2024
छत्तीसगढ़ में दूध,बिजली, टोल टैक्स के दर में वृद्धि
मामले पर पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू ने कहा
भाजपा चुनाव खत्म होने का इंतजार कर रही थी
चुनाव में जिन कंपनियों ने BJP को उपकृत किया है
अब इन कंपनियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है