Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव से पहले इस राज्य में भाजपा को बड़ा झटका, आप में शामिल ​हुए दिग्गज नेता

Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव से पहले इस राज्य में भाजपा को बड़ा झटका, आप में शामिल ​हुए दिग्गज नेता

Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव से पहले इस राज्य में भाजपा को बड़ा झटका, आप में शामिल ​हुए दिग्गज नेता
Modified Date: May 13, 2024 / 10:33 pm IST
Published Date: May 13, 2024 10:29 pm IST

चंडीगढ़: Lok Sabha Chunav 2024 पंजाब में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता स्वर्ण सलारिया सोमवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गये। गुरदासपुर लोकसभा सीट से टिकट नहीं मिलने के कारण सलारिया भाजपा से असंतुष्ट चल रहे थे।

Read More: तेजप्रताप यादव ने राजद नेता को मंच पर धकेला, धड़ाम से गिरा नीचे, इधर हाथ हिलाती रहीं राबड़ी और मीसा

Lok Sabha Chunav 2024 भाजपा द्वारा गुरदासपुर लोकसभा सीट से पूर्व विधायक दिनेश बब्बू को मैदान में उतारने के बाद सलारिया ने पिछले महीने पार्टी के खिलाफ बगावत कर दी थी। वह गुरदासपुर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के टिकट के आकांक्षी थे। आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सलारिया का पार्टी में स्वागत किया।

 ⁠

Read More: Post Office Scheme New Rules: पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश करने वालों के लिए बड़ा अपडेट, फटाफट करवा लें ये काम, वरना होगा बड़ा नुकसान 

सलारिया ने तत्कालीन सांसद विनोद खन्ना की मृत्यु के बाद भाजपा के टिकट पर गुरदासपुर सीट से 2017 का उपचुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें कांग्रेस के तत्कालीन उम्मीदवार सुनील जाखड़ के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। जाखड़ अब भाजपा की पंजाब इकाई के प्रमुख हैं। राज्य में 2022 के विधानसभा चुनाव में आनंदपुर से शिरोमणि अकाली दल-बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन के उम्मीदवार नितिन नंदा भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।