BJP Leader Viral Video: “जय हो-जय हो पाकिस्तान”.. आतंकी हमले का विरोध कर रहे इस BJP नेता की फिसली जुबान, देखें आप भी

देशव्यापी इस विरोध प्रदर्शन के बीच हैदराबाद से एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो भाजपा नेताओं का है जो पाकिस्तान के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे है।

  •  
  • Publish Date - May 5, 2025 / 02:18 PM IST,
    Updated On - May 5, 2025 / 02:18 PM IST

BJP Leader Viral Video || Image- Sachin Gupta File

HIGHLIGHTS
  • पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत, भारत में गुस्सा और युद्ध की आशंका।
  • हैदराबाद में भाजपा नेता ने गलती से लगाया "पाकिस्तान जय हो" का नारा, वीडियो वायरल।
  • सोशल मीडिया पर नेता की नारेबाजी को लेकर लोगों का गुस्सा, कार्रवाई की मांग तेज।

BJP Leader Viral Video: हैदराबाद: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दुर्दांत आतंकी हमले और इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है। बताया जा रहा है कि तमाम तरह के प्रतिबंधों के बाद अब भारत कभी भी पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई कर सकता है, यानी युद्ध की शुरुआत हो सकती है। इसकी पुष्टि खुद पाकिस्तान के कई नेता कर चुके हैं। जाहिर है पाकिस्तान को भारत के सैन्य ताकत का पूरा अहसास है, और वह जानते है कि अगर आज की तारीख में युद्ध हुआ तो पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ेगी।

Read More: Gurugram Crime News: दिल दहला देने वाली घटना… ट्रॉली बैग में इस हाल में मिला महिला का शव, इलाके में फैली दहशत 

बहरहाल इस हमले को लेकर भारत के लोगों में काफी रोष और गुस्सा है। सियासी दलों ने भी कहा है कि, वह पाकिस्तान के खिलाफ की जाने वाली किसी भी कार्रवाई में सरकार के साथ है। आम लोगों के साथ ही सियासी दल के नेता भी सड़क पर उतर रहे है और पाकिस्तान की जमकर मजम्मत कर रहे है।

BJP Leader Viral Video: देशव्यापी इस विरोध प्रदर्शन के बीच हैदराबाद से एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो भाजपा नेताओं का है जो पाकिस्तान के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे है। लेकिन इसी दौरान भाजपा के एक नेता की जुबान फिसल गई और हिन्दुस्तान के बजाये ‘पाकिस्तान जय हो-जय हो’ की नारेबाजी करने लगे। हालांकि उन्हें जैसे ही उन्हें गलती का अहसास हुआ, उन्होंने फ़ौरन ‘हिन्दुस्तान जय हो’ के नारे लगाए।

Read Also: Actress Anjana Singh Viral Video: होटल में नहीं मिला कमरा… तो भड़कीं भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह ने सड़क पर कर दिया कांड, वीडियो देख हर कोई हैरान

वीडियो वायरल होने के बाद अब नेता जी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे है। कई यूजर्स का दावा है कि ‘नेता जी के दिल में जो बात थी वह जुबान पर आ गई है।’ एक यूजर्स ने पूछा है कि ‘भाजपा के नेता की जगह किसी और पार्टी के नेता ने यह गलती की होती तो वह जेल में होते।’ इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा कि, जबान नही फिसली जानबूझकर बोला गया हैं। हैदराबाद पुलिस इस नेता पर मुकदमा करें।

1. भाजपा नेता ने ऐसा क्या कहा जिससे विवाद हुआ?

विरोध प्रदर्शन के दौरान नेता की ज़ुबान फिसली और उन्होंने गलती से “पाकिस्तान जय हो” बोल दिया।

2. क्या भाजपा नेता ने अपनी गलती मानी है?

हाँ, उन्हें जैसे ही गलती का अहसास हुआ, उन्होंने तुरंत “हिन्दुस्तान जय हो” के नारे लगाए।

3. क्या इस बयान पर कोई कानूनी कार्रवाई की गई है?

अब तक हैदराबाद पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।