MP Emergency meeting of BJP core committee
शिमला । भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख सुरेश कश्यप ने शनिवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा अपने दम पर स्थिर सरकार बनाएगी और सत्तारूढ़ दल के दोबारा सत्ता में नहीं लौटने के ‘रिवाज’ को बदल देगी।
यह भी पढ़े : बीजेपी नेता का बड़ा बयान, कहा – हिमाचल प्रदेश में अपने दम पर स्थिर सरकार बनाएंगे
कश्यप ने कहा कि पार्टी 12 नवंबर को हुए चुनाव के संबंध में उम्मीदवारों से ‘फीडबैक’ लेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि पार्टी की जीत का सिलसिला जारी रहेगा। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने अपना अस्तित्व खो दिया है और इसके नेता अपनी वरिष्ठता दिखाने के लिए दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं।
यह भी पढ़े : एमबाप्पे के दो गोल, फ्रांस विश्व कप नॉकआउट में पहुंचने वाली बनी पहली टीम