भाजपा नेताओं का पुजारी के शव के साथ जयपुर में धरना

भाजपा नेताओं का पुजारी के शव के साथ जयपुर में धरना

भाजपा नेताओं का पुजारी के शव के साथ जयपुर में धरना
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: April 8, 2021 10:48 am IST

जयपुर, आठ अप्रैल (भाषा) भाजपा के अनेक नेता दौसा जिले में एक पुजारी की हत्या के मामले में विभिन्न मांगों को लेकर बृहस्पतिवार को जयपुर में धरने पर बैठे। इन लोगों ने पुजारी के शव को भी धरना स्थल पर रखा है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

भाजपा के एक नेता ने बताया कि पार्टी नेता मंदिर माफी की जमीनें मुक्त करवाने, पुजारी हत्या मामले में न्याय सुनिश्चित करने, मंदिर माफी की जमीन पर बनी दुकानों को तोड़ने सहित विभिन्न मांग कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि यह धरना जयपुर के अशोक नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाईंस फाटक के पास दिया जा रहा है जिसमें भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, विधायक कालीचरण सराफ, अरूण चतुर्वेदी व अशोक लाहोटी सहित कई नेता व कार्यकर्ता बैठे हैं।

 ⁠

उल्लेखनीय है कि गत दिनों दौसा के महुआ तहसील में एक पुजारी की अज्ञात लोगो द्वारा हत्या कर दी गई थी।

सहायक पुलिस आयुक्त (मानसरोवर) संजीव चौधरी ने बताया कि दौसा में गत दिनों पुजारी की मौत हो गई थी उसके शव को लेकर भाजपा कार्यकर्ता धरना दे रहे हैं।

सांगानेर से भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने बताया, ‘‘राज्यसभा सांसद मीणा, जयपुर सांसद बोहरा, विधायक सराफ व चतुर्वेदी सहित कई नेताओं के साथ हम लोग सिविल लाईंस फाटक पर पुजारी के शव के साथ धरना दे रहे हैं।’’

उन्होंने बताया कि पुजारी की मंदिर माफी की जमीन पर बनाई गई दुकानों को तोड़ने तथा राजस्थान में 18 हजार मंदिर माफी की जमीनों से कब्जा मुक्त कराने के अलावा पुजारी को न्याय आदि मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री यदि बातचीत के लिये बुलायेंगे तो उनका एक प्रतिनिधिमंडल बातचीत के लिये जायेगा लेकिन अभी तक बुलाया नहीं गया है।

भाषा कुंज पृथ्वी

रंजन

रंजन


लेखक के बारे में