BJP के दिग्गज विधायक का निधन, देर रात अस्पताल में ली अंतिम सांस, पार्टी में शोक की लहर

BJP MLA Devendra Singh Rana passed away: BJP के दिग्गज विधायक का निधन, देर रात अस्पताल में ली अंतिम सांस, पार्टी में शोक की लहर

BJP के दिग्गज विधायक का निधन, देर रात अस्पताल में ली अंतिम सांस, पार्टी में शोक की लहर

BJP MLA Devendra Singh Rana passed away

Modified Date: November 1, 2024 / 07:39 am IST
Published Date: November 1, 2024 7:07 am IST

नई दिल्ली: BJP MLA Devendra Singh Rana passed away जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक गलियारों से एक शोक की खबर सामने आई है। यहां भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह राणा का निधन हो गया। बताया जा रहा है कि देवेंद्र सिंह राणा लंबी बीमारी के बाद फरीदाबाद के के नीजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वे बीजेपी के प्रमुख चेहरों में से एक थे और जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए समर्पित सेवाओं के लिए पहचाने जाते थे। नके निधन से पार्टी और उनके समर्थकों में शोक की लहर है।

आपको बता दें कि देवेंद्र सिंह राणा इसी साल जम्मू कश्मीर विधानसभा चुाव में नागरोटा सीट से बड़ी जीत दर्ज की थी। इस बार भी जब जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव हुआ था, उनकी तरफ से पार्टी के लिए जोरदार प्रचार किया गया। उसी प्रचार के दम पर उन्होंने अपनी नगरोटा सीट से 30 हजार से भी ज्यादा अंतर से जीत दर्ज की थी।

Read More: PM Modi Diwali Celebration: पीएम मोदी ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से की मुलाकात, दी दिवाली की शुभकानाएं 

कौन थे देवेंद्र राणा?

बता दें कि देवेंद्र सिंह राणा केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह के भाई थें देवेंद्र सिंह राणा 2011 में जम्मू संभाग के नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के राजनीतिक सलाहकार भी रह चुके हैं। 2014 में जम्मू संभाग में नेशनल कॉन्‍फ्रेंस ने केवल तीन सीट जीती थी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।