Kangana Ranaut Beaten Up: नव निर्वाचित भाजपा सांसद कंगना रनौत पर हमला, एयरपोर्ट पर CISF की महिला जवान ने मारा थप्पड़, देखें वीडियो
नव निर्वाचित भाजपा सांसद कंगना रनौत पर हमला, BJP MP Kangana Ranaut slapped by a female security guard
नई दिल्लीः Kangana Ranaut Beaten Up हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से नव निर्वाचित भाजपा सासंद व अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात CISF की महिला जवान ने उन्हें थप्पड़ मारा है। कंगना रनौत ने मामले की शिकायत कर महिला जवान को नौकरी से हटाने और उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
Kangana Ranaut Beaten Up मिली जानकारी के अनुसार वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची थीं। उन्हें फ्लाइट से दिल्ली आना था। सिक्योरिटी चेक इन के बाद जब वह बोर्डिंग के लिए जा रही थीं, इसी दौरान एलसीटी कुलविंदर कौर (CISF यूनिट चंडीगढ़ एयरपोर्ट )ने उन्हें थप्पड़ मारा। उसके बाद कंगना रनौत के साथ यात्रा कर रहे शख्स मयंक मधुर, ने कुलविंदर कौर को थप्पड़ मारने की कोशिश की। आरोपी CISF कर्मी को हिरासत में ले लिया गया है।
बता दें कि कंगना रनौत इस लोकसभा चुनाव में भाजपा की तरफ से हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव में उतरी थीं। एक्ट्रेस के सामने कांग्रेस पार्टी के नेता विक्रमादित्य सिंह थे। कंगना ने उन्हें 74,755 वोटों से हराया है।
कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर मारा थप्पड़, हिरासत में ली गई आरोपी #CISF जवान… #KanganaRanaut #AirportChandigarh #Chandigarh pic.twitter.com/3o3lGHG1Fh
— IBC24 News (@IBC24News) June 6, 2024

Facebook



