Tejashwi Surya opened the emergency door of the plane

विमान के इमरजेंसी गेट खोलने पर घिरे BJP सांसद, तो सिंधिया ने बताई मामले की पूरी सच्चाई…

विमान के इमरजेंसी गेट खोलने पर घिरे BJP सांसद : BJP MP surrounded by opening of emergency gate of the aircraft, then Scindia told the whole truth of the matter...

Edited By :   Modified Date:  January 18, 2023 / 05:33 PM IST, Published Date : January 18, 2023/5:33 pm IST

नई दिल्ली । केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंडिगो की फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोलने के विवाद में बीजेपी नेता तेजस्वी सूर्या का बचाव किया है। तेजस्वी सूर्य का नाम लिए बिना सिंधिया ने कहा, तथ्यों को देखना जरूरी है। फ्लाइट के ग्राउंड पर होने पर गलती से दरवाजा उनके द्वारा खोल दिया गया था और सभी जांच के बाद फ्लाइट को उड़ान भरने की अनुमति दी गई थी। उन्होंने गलती के लिए माफी भी मांगी है।

यह भी पढ़े : IND vs NZ 1st ODI: शुभमन गिल ने दोहरा शतक लगाकर रचा इतिहास, 145 गेदों में लगातार तीन छक्के लगाकर पूरे किए 200 रन 

उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा घटना जमीन पर हुई थी। घटना के बाद तेजस्वी सूर्या(BJP सांसद) ने जानकारी दी जिसके आधार पर सभी नियमों का पालन किया गया। सभी प्रकार के जांच के बाद ही फ्लाइट ने उड़ान भरी। उन्होंने देरी के लिए माफी भी मांगी।

 


यह भी पढ़े : IND vs NZ 1st ODI: शुभमन गिल ने दोहरा शतक लगाकर रचा इतिहास, 145 गेदों में लगातार तीन छक्के लगाकर पूरे किए 200 रन