विमान के इमरजेंसी गेट खोलने पर घिरे BJP सांसद, तो सिंधिया ने बताई मामले की पूरी सच्चाई…
विमान के इमरजेंसी गेट खोलने पर घिरे BJP सांसद : BJP MP surrounded by opening of emergency gate of the aircraft, then Scindia told the whole truth of the matter...
नई दिल्ली । केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंडिगो की फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोलने के विवाद में बीजेपी नेता तेजस्वी सूर्या का बचाव किया है। तेजस्वी सूर्य का नाम लिए बिना सिंधिया ने कहा, तथ्यों को देखना जरूरी है। फ्लाइट के ग्राउंड पर होने पर गलती से दरवाजा उनके द्वारा खोल दिया गया था और सभी जांच के बाद फ्लाइट को उड़ान भरने की अनुमति दी गई थी। उन्होंने गलती के लिए माफी भी मांगी है।
उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा घटना जमीन पर हुई थी। घटना के बाद तेजस्वी सूर्या(BJP सांसद) ने जानकारी दी जिसके आधार पर सभी नियमों का पालन किया गया। सभी प्रकार के जांच के बाद ही फ्लाइट ने उड़ान भरी। उन्होंने देरी के लिए माफी भी मांगी।
घटना जमीन पर हुई थी। घटना के बाद तेजस्वी सूर्या(BJP सांसद) ने जानकारी दी जिसके आधार पर सभी नियमों का पालन किया गया। सभी प्रकार के जांच के बाद ही फ्लाइट ने उड़ान भरी। उन्होंने देरी के लिए माफी भी मांगी: BJP नेता तेजस्वी सूर्या की इंडिगो घटना पर उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया pic.twitter.com/LcqH83IY48
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2023

Facebook



