बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष आज दाखिल करेंगे नामांकन, शक्ति प्रदर्शन के साथ 5 किलोमीटर लंबा रोड शो
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष आज दाखिल करेंगे नामांकन, शक्ति प्रदर्शन के साथ 5 किलोमीटर लंबा रोड शो
गांधीनगर। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम और अरुणाचल के दौरे पर रहेंगे। वहीं पहली बार लोकसभा चुनाव के दंगल में उतरे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। अमित शाह गांधीनगर में रोड शो के बाद पर्चा भरेंगे।
ये भी पढ़ें:मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से आप इस दिन ले सकते हैं चुनाव से जुड़ी जानकारी
गुजरात के गांधीनगर लोकसभा सीट से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं नामांकन से पहले एक रोड-शो करेंगे। इस रोड शो में हजारों लोगों के जुटने की उम्मीद है। इस दौरान गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें:EC का PM मोदी को क्लीनचीट, कहा- ‘मिशन शक्ति’ का ‘राष्ट्र के नाम संदेश’
बताया जा रहा है कि यह रोड शो लगभग 5 किलोमीटर लंबा होगा जो उस्मानपुर में सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति से शुरू होकर केके नगर के पाटीदार चौक पर सरदार पटेल की मूर्ति पर जाकर खत्म होगा। अगर एक नजर लोकसभा चुनाव 2014 में डाला जाए तो गुजरात में भाजपा ने सभी 26 लोकसभा सीटों पर शानदार जीत दर्ज की थी।

Facebook



