बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की नई टीम की घोषणा, कैलाश विजयवर्गीय बने राष्ट्रीय महासचिव, रमन सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का जिम्मा …देखिए पूरी सूची
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की नई टीम की घोषणा, कैलाश विजयवर्गीय बने राष्ट्रीय महासचिव, रमन सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का जिम्मा ...देखिए पूरी सूची
नईदिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज अपनी नई टीम की घोषणा कर दी है। इस बार बीजेपी की नई टीम में सभी राज्यों से युवाओं और महिलाओं को मौका दिया गया है। जेपी नड्डा के अध्यक्ष बनने के बाद ये पहला बड़ा बदलाव है। बीजेपी ने पहली बार 12 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए हैं। छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय को नई टीम में जगह नहीं मिली है, इसके पहले वे राष्ट्रीय महासचिव रही हैं।
नई टीम में हर राज्य को बराबर की भागीदारी दी गई है। महिलाओं और युवाओं को तरजीह दी गई है। तेजस्वी सूर्या को भारतीय जनता युवा मोर्चा का अध्यक्ष चुना गया है। बीजेपी ने राष्ट्रीय महासचिव राम माधव, पी मुरलीधर राव, अनिल जैन और सूरज पांडे की जगह नए चेहरों को मौका दिया है।
Appointment Hindi by Anil Shukla on Scribd

Facebook



