Delhi mcd election 2022 : बीजेपी ने दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए जारी की 232 उम्मीदवारों की पहली सूची, देखें किसे कहां से मिला टिकट
Delhi mcd election 2022 : दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए बीजेपी ने 232 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। दिल्ली निगम चुनावों को लेकर...
BJP karyasamiti baithak
नई दिल्ली। Delhi mcd election 2022 : दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए बीजेपी ने 232 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। दिल्ली निगम चुनावों को लेकर बीजेपी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने जा रही है। उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में जिन 232 उम्मीदवारों के नाम आए हैं, उनमें 9 पूर्व मेयर, 52 पूर्व पार्षद, 3 डॉक्टर, 4 जिला अध्यक्ष शामिल हैं।
बता दें कि बीजेपी ने आगामी एमसीडी चुनाव के लिए बुधवार को 20 सदस्यीय समिति का गठन किया था। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि दिल्ली के सभी सात भाजपा सांसदों और अन्य वरिष्ठ नेताओं के समिति में शामिल किया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की मंजूरी के बाद इस समिति का गठन किया गया था।
दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए भाजपा ने 232 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। pic.twitter.com/knmWMTEv3j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2022
8 सीटों के उम्मीदवारों का बाद में होगा ऐलान
बता दें कि दिल्ली एमसीडी में कुल 250 सीटें हैं। यानी 18 सीटों के उम्मीदवारों के नाम बाद में ऐलान किए जाएंगे। एमसीडी के चुनाव में 4 दिसंबर को वोटिंग होगी। 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे। दिल्ली भाजपा महासचिव हर्ष मल्होत्रा ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मंजूरी के बाद 232 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। इससे पहले शुक्रवार देर शाम आम आदमी पार्टी ने भी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। कुल 134 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। आप ने दूसरी सूची में 116 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं। इससे पहले आप ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी की है। जिसमें राजेंद्र पाल गौतम का नाम शामिल करने को लेकर बीजेपी लगातार निशाना साध रही है।

Facebook



