Publish Date - November 16, 2023 / 01:48 PM IST,
Updated On - November 16, 2023 / 01:48 PM IST
MP Election Result 2023
राजस्थान। BJP Ghoshna Patra PDF राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने को है। अब जनता को लुभाने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं। इसी बीच आज भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने जयपुर में घोषणा पत्र जारी करते हुए सभी वर्गों को साधा है।
BJP Ghoshna Patra PDF इसमें सबसे बड़ वादे नौकरियां की है। जिसमें कहा गया है। प्रदेश में भाजपा की सरकार आते ही अगले 5 साल में ढाई लाख बेरोजगारों को नौकरी दी जाएगी।
मातृ वंदन की रकम बढ़ाई जाएगी. इसे 4 हजार से बढ़ाकर 8 हजार किया जाएगा
एम्स और आईआईटी की तर्ज पर हर डिविजन पर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे
एसआईटी करेगी पेपर लीक की जांच
गेंहू की उपज को प्रति क्विंटल 2,700 रुपये में खरीदा जाएगा और एमएसपी के ऊपर बोनस दिया जाएगा.
बेटी के जन्म पर दो लाख का सेर्विंग बॉन्ड दिया जाएगा
कांग्रेस सरकार में नीलाम हुई किसानों की जमीन का उचित मुआवजा देने के लिए एक मुआवजा नीति बनाई जाएगी
हर जिले में महिला थाना और हर पुलिस स्टेशन में महिला डेस्क और सभी प्रमुख शहरों में एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन करेंगे
लखपति दीदी योजना के अंतर्गत 6 लाख से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा
पीएम उज्जवला योजना के तहत सभी गरीब परिवारों की महिलाओं को 450 रुपए में सिलेंडर प्रदान किया जाएगा
आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्रों को यूनिफॉर्म आदि के लिए 1200 रुपए की वार्षिक सहायता प्रदान की जाएगी
टूरिज्म की दृष्टि से टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन कौशल कोर्स बनाकर पांच लाख युवाओं को प्रशिक्षित कर और इसी के साथ-साथ रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करेंगे
प्रदेश में अगले 5 साल में ढाई लाख बेरोजगारों को नौकरी दी जाएगी