अब हर साल मिलेंगे 3 मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर, बीजेपी ने किया बड़ा वादा
BJP releases its manifesto for Karnataka elections: 3 free gas cylinders will be available every year in Karnataka
3 free gas cylinders will be available every year in Karnataka
3 free gas cylinders will be available every year in Karnataka : बेंगलुरू। कर्नाटक चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम बोम्मई और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने पार्टी का विजन डॉक्यूमेंट ‘प्रजा ध्वनि’ जारी किया है। बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में कर्नाटक में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का वादा किया है।
3 free gas cylinders will be available every year in Karnataka भाजपा के घोषणापत्र में सभी बीपीएल परिवारों को सालाना 3 मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया गया है; युगादी, गणेश चतुर्थी और दीपावली के महीनों के दौरान एक-एक और ‘पोषण’ योजना शुरू करने के लिए जिसके माध्यम से प्रत्येक बीपीएल परिवार को प्रतिदिन आधा लीटर नंदिनी दूध और 5 किलो श्री अन्ना-सिरी धान्य मासिक राशन किट के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।
The BJP manifesto promises to provide 3 free cooking gas cylinders to all BPL families annually; one each during the months of Yugadi, Ganesh Chaturthi and Deepavali and to launch the ‘Poshana’ scheme through which every BPL household will be provided with half litre Nandini milk…
— ANI (@ANI) May 1, 2023
बीजेपी ने गरीब लोगों को राज्य में 10 लाख घर देने की भी घोषणा की है। वहीं सामाजिक न्याय निधि स्कीम के तहत एससी-एसटी महिलाओं को पांच साल के लिए 10 हजार रुपये की एफडी करने का वादा किया है।

Facebook



