'बदसूरत' अतीत से बचने के लिए इतिहास को गलत साबित करना भाजपा-संघ का एजेंडा : सुरजेवाला |

‘बदसूरत’ अतीत से बचने के लिए इतिहास को गलत साबित करना भाजपा-संघ का एजेंडा : सुरजेवाला

'बदसूरत' अतीत से बचने के लिए इतिहास को गलत साबित करना भाजपा-संघ का एजेंडा : सुरजेवाला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : May 12, 2022/12:25 am IST

चंडीगढ़, 11 मई (भाषा) कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को मांग की कि हरियाणा सरकार नौवीं कक्षा की इतिहास की उस नई किताब को वापस ले जिसमें 1947 में मुल्क के बंटवारे का एक कारण कांग्रेस की ‘तुष्टिकरण की नीति’ को भी बताया गया है।

सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि देश के स्वतंत्रता आंदोलन का विकृत इतिहास हरियाणा के स्कूलों में पढ़ाया जा रहा है और यह भाजपा-आरएसएस का एजेंडा रहा है कि वे अपने ‘बदसूरत’ अतीत से खुद को पाक-साफ बताने के लिए पूरे इतिहास को गलत साबित करें।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नई किताब में बदलाव हरियाणा और देश को नफरत और विभाजन की ओर धकेलने की एक और साजिश है। उन्होंने किताब को बिना किसी देरी के वापस लेने की मांग की।

कांग्रेस नेता ने एक बयान में कहा, “मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को आगे आकर राज्य की जनता से माफी मांगनी चाहिए और वादा करना चाहिए कि भविष्य में वे कभी भी धोखाधड़ी से इतिहास बदलने की हिम्मत नहीं करेंगे।”

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने वर्तमान शैक्षणिक सत्र से नौवीं कक्षा की इतिहास की पाठ्यपुस्तक में बदलाव किया है और इसमें 1947 में भारत के विभाजन के कई कारण बताए गए हैं जिनमें से एक कांग्रेस की ‘तुष्टिकरण’ नीति को भी बताया गया है।

बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए गए किताब के एक खंड के मुताबिक, ‘मुस्लिम लीग ने कांग्रेस के रास्ते में बाधा पैदा करने की नीति अपनाई। दूसरी ओर, कांग्रेस ब्रिटिश सरकार के खिलाफ मुस्लिम लीग का समर्थन चाहती थी।’

इसने यह भी कहा कि देश के विभाजन के लिए अन्य प्रमुख कारणों में कांग्रेस नेतृत्व का सत्ता के लिए ‘लालच’ भी एक वजह थी।

सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि ‘देश को तोड़ने में अहम भूमिका निभाने वाली मुस्लिम लीग के साथ मिलकर आजादी से पहले सरकार बनाने वालों के राजनीतिक वंशज अब हरियाणा में नौवीं कक्षा के इतिहास के पाठ्यक्रम से खिलवाड़ कर रहे हैं और छात्रों को स्वतंत्रता आंदोलन का विकृत इतिहास पढ़ा रहे हैं।

उन्होंने कहा, “यह स्वतंत्रता संग्राम का घोर अपमान है, और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नकारने की भाजपा की साजिश है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इसे कभी स्वीकार नहीं करेगी।”

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक समेत लाखों स्वतंत्रता सेनानियों को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर सरकार ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर मुस्लिम लीग को खुश करने का ‘झूठा और षड्यंत्रकारी’ आरोप लगाया है और उसे देश और राज्य के लोगों को इन ऐतिहासिक तथ्यों पर जवाब देना चाहिए कि ‘भाजपा की विचारधारा के मूल संगठन हिंदू महासभा ने क्यों मुस्लिम लीग के साथ गठबंधन में सिंध और बंगाल में सरकारें बनाई थी?

भाषा

नोमान रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)