दिल्ली में मार्च में ‘जनांदोलन यात्रा’ निकालेगी भाजपा

दिल्ली में मार्च में ‘जनांदोलन यात्रा’ निकालेगी भाजपा

  •  
  • Publish Date - January 30, 2023 / 09:41 PM IST,
    Updated On - January 30, 2023 / 09:41 PM IST

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव और दिल्ली विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मतदाताओं तक पहुंचने के प्रयास के तहत भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई मार्च में ‘जनांदोलन यात्रा’ निकालेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जनता को बताने के अलावा यात्रा दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) नीत सरकार की असफलताओं के बारे में भी भाजपा जनता को बताएगी। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने बताया कि आप सरकार शहर में आठ साल तक सत्ता में रहने के बावजूद प्रदूषण जैसे मसले से निपटने में असफल रही है, इसपर भी चर्चा की जाएगी।

दिल्ली में भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि मार्च में होने वाली ‘जनांदोलन’ यात्रा सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी और इस यात्रा में सभी विधानसभा क्षेत्रों के नेता, कार्यकर्ता और पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।

केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली इकाई के कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू करने और 2025 विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल नीत सरकार को सत्ता से हटाने की तैयारी करने को कहा।

भाषा

अर्पणा माधव

माधव