झांसी (उप्र), छह दिसंबर (भाषा) झांसी जिले के गरौठा थाना इलाके में पुलिस ने शनिवार को एक मुठभेड़ के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया, जिन पर 13 साल की लड़की से दुष्कर्म कर घटना का वीडियो बनाने और वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर पीड़िता के परिवार से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने का आरोप है।
पुलिस की गोली लगने से एक आरोपी घायल हो गया और उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सुश्री असमा वकार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ये गिरफ्तारियां तीन दिसंबर को गरौठा थाने में दर्ज एक मामले के सिलसिले में की गई हैं।
सीओ ने कहा कि जांच से पता चला कि आरोपियों ने गांव की 13 साल की लड़की से बलात्कार किया था, उसका वीडियो बनाया था और वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर आरोपी पीड़िता के परिवार से पांच लाख रुपये की फिरौती वसूलने की कोशिश कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों के भागने की कोशिश करने की सूचना मिलने पर पुलिस की कई टीम ने उन्हें घेर लिया। आरोपियों ने कथित तौर पर पुलिस दल पर गोलीबारी की, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।
सीओ ने बताया, ‘‘दोनों आरोपियों की पहचान वैभव पटसारिया (19) और विशाल पटसारिया (21) के रूप में हुई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये दोनों रामनगर गरौठा निवासी हैं। उनके पास से अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।”
इस दौरान वैभव पटसारिया के दाहिने पैर में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
भाषा सं आनन्द सुरभि
सुरभि