लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत होगी : सीपी जोशी
लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत होगी : सीपी जोशी
जयपुर, 31 मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने शुक्रवार को विश्वास जताया कि लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी की प्रचंड जीत होगी।
जोशी ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से कहा,‘‘राजस्थान की जनता के आशीर्वाद से फिर से उस परंपरा को आगे बढ़ाने का काम होगा… भाजपा की प्रचंड जीत होगी।’’
उन्होंने कहा कि इन्होंने (कांग्रेस ने) विधानसभा चुनाव में भी कहा था कि हम 156 से ज्यादा सीट जीतेंगे, लेकिन क्या हुआ? उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता का विश्वास भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर है और चार जून को उनको जवाब मिलेगा।
कांग्रेस नेताओं द्वारा भाजपा सरकार को पर्ची की सरकार बताने पर जोशी ने कहा कि वह ‘चिटफंड’ की सरकार थी लेकिन यह सरकार भयमुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, अपराध मुक्त की है।
कांग्रेस नेताओं द्वारा राज्य सरकार पर निशाना साधे जाने पर उन्होंने कहा,‘‘इनको तकलीफ इस बात की है कि प्रश्नपत्र लीक करने वाले, अपराध करने वाले लोग कैसे जेल में जा रहे हैं? इनको तकलीफ इस बात की हो रही है कि जिन माफिया को इन्होंने पनपने दिया उन पर प्रहार कैसे हो रहा है? इनको तकलीफ इस बात की हो रही है जल जीवन मिशन में जिस प्रकार का भ्रष्टाचार हुआ है उस पर प्रहार कैसे हो रहा है.. तो छटपटाहट होना स्वाभाविक है।’’
राजस्थान में बिजली-पानी की समस्याओं को लेकर पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए जोशी ने कहा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूरा मंत्रिमंडल बहुत मुस्तैदी से राजस्थान की जनता को अपना परिवार मानकर जवाबदेही के साथ काम कर रहे हैं।
संगठनात्मक बैठक को लेकर किये गये सवाल पर उन्होंने कहा कि मतगणना की तैयारियों को लेकर चर्चा होनी है और उसी को लेकर बैठक हो रही है।
भाषा कुंज पृथ्वी
संतोष
संतोष

Facebook



